उम्दा कार्य प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी बने “मैन ऑफ द मंथ”, नारी शक्ति को मिला सम्मान
![]()
उम्दा कार्य प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी बने “मैन ऑफ द मंथ”, नारी शक्ति को मिला सम्मान
Tahalka1news
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में माह जून 2025 के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को “मैन ऑफ द मंथ” तथा “वूमेन ऑफ द मंथ” की उपाधियों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसएसपी डोबाल ने सभी चयनित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे विभाग के उत्साहवर्धन का प्रतीक है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी पुलिसकर्मी आगे भी इसी ऊर्जा एवं निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

पुलिस मैन ऑफ द मंथ” से सम्मानित कर्मी
हरिद्वार जनपद की विभिन्न इकाइयों व थानों से कुल 31 पुलिसकर्मी इस सम्मान के पात्र बने। इनमें कोतवाली नगर से अ0उ0नि0 संदीप वर्मा, थाना श्यामपुर से का0 राहुल देव, थाना कनखल से कां0 संजू सैनी, कोतवाली ज्वालापुर से अ0उ0नि0 गंभीर तोमर, थाना बहादराबाद से कां0 वीरेंद्र चौहान, तथा कोतवाली रानीपुर से अ0उ0नि0 विजय नेगी एवं हे0का0 सुरेश कुमार शामिल हैं।

इसी क्रम में थाना सिडकुल से उ0नि0 इन्द्रजीत राणा, कोतवाली रुड़की से हे0का0 प्रवीन कुमार, कोतवाली गंगनहर से उ0नि0 प्रवीण बिष्ट एवं कां0 नितिन, थाना कलियर से हे0का0 सोनू कुमार, कोतवाली मंगलौर से हे0का0 श्याम बाबू, थाना भगवानपुर से कां0 राहुल, थाना झबरेड़ा से उ0नि0 जयसिंह राणा, कोतवाली लक्सर से कां0 राजेन्द्र सिंह, थाना पथरी से कां0 अजीत तोमर, थाना खानपुर से हे0का0 संजीव कुमार तथा थाना बुग्गावाला से कां0 दिलीप सिंह को यह उपाधि मिली।

इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी लक्सर कार्यालय से कां0 महेन्द्र सिंह, सीआईयू रुड़की से कां0 अजय काला, साईबर सेल हरिद्वार से हे0का0 योगेश कैन्थोला, सीपीयू हरिद्वार से उ0नि0 रमेश कुमार, यातायात हरिद्वार से हे0का0 टीपी संजय कुमार, यातायात रुड़की से होमगार्ड आजाद, फायर स्टेशन मायापुर से चालक संजय कैन्तुरा, फायर स्टेशन रुड़की से एलएफएम अतर सिंह राणा, एएनटीएफ से हे0का0 राजवर्धन, दूरसंचार से हे0का0 अमन सती, पुलिस लाइन हरिद्वार से अ0उ0नि0 विक्रम तोमर एवं पीएसी से पीसी मोहम्मद इखलाक मलिक का चयन हुआ।

पुलिस वूमेन ऑफ द मंथ” से सम्मानित महिला पुलिसकर्मी
नारी सशक्तिकरण के प्रतीक रूप में 5 महिला पुलिसकर्मियों को “वूमेन ऑफ द मंथ” चुना गया।
इनमें AHTU हरिद्वार से म0उ0नि0 राखी रावत, R.L.V.D. से म0का0 वर्षा उनियाल, सीसीटीएनएस से म0का0 प्रीति राणा, साईबर सैल रुड़की से म0का0 हेमा धस्माना और कोतवाली रुड़की से होमगार्ड सुनीता शामिल हैं।

एसएसपी डोबाल ने विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका की सराहना की और कहा कि वे विभाग की गरिमा को नयी ऊँचाइयों तक ले जा रही हैं।

निष्कर्ष:
यह आयोजन न केवल उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहन देने का माध्यम है, बल्कि पुलिस विभाग में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और सेवा भावना को भी बढ़ावा देता है। हरिद्वार पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से अन्य जनपदों के लिए प्रेरणादायक है।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार