गैंग की महिला सदस्य ने घर में नौकरानी बनकर, दुष्कर्म का आरोप लगाकर फिर वसूलते थे लाखों रुपए,अब गये जेल
![]()
गैंग की महिला सदस्य ने घर में नौकरानी बनकर, दुष्कर्म का आरोप लगाकर फिर वसूलते थे लाखों रुपए,अब गये जेल
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून । सुनियोजित तरीके से गैंग बनाकर घरों में नौकरानी का काम करने फिर उन स्वामियों से पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का देहरादून पुलिस ने खुलासा करते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले एक महिला व गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ,मामले का भंडाफोड़ करते हुए बताया है कि 4 मई 2022 को कर्जन रोड देहरादून निवासी पीड़ित ने डालनवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह और उसकी 70 साल का वृद्ध व बीमार रहते है।उसकी पत्नी भी बीमारियों से ग्रसित होने के कारण
घरेलू कार्य करने में असमर्थ है। जिसके चलते घरेलू कार्य में करने के लिए हमें नौकरानी की आवश्यकता थी। जिसके लिए
उन्होंने अपनी पुरानी नौकरानी सुखमनी टोप्पो के कहने पर
सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी प्रिया इंटरप्राईजेज के संचालक
तबरेज खान पुत्र बादू से बात की और तबरेज खान रीना मुण्डा पुत्री स्व. जोहन मुण्डा को उनके घर ले आया। रीना मुण्डा एवं सुखमनी टोप्पो दोनो एकसाथ एक ही सर्वेंट क्वार्टर में रहती थीं। सुखमनी टोप्पो के कार्यमुक्त होने के बाद तबरेज खान ने एक अन्य महिला सुनिता टोप्पो पत्नी पाल्लू
टोप्पो को उनके यहां घरेलू कार्य हेतु रख दिया।
पीड़ित ने बताया कि तबरेज खान समय-समय पर देहरादून आता पैसे का हिसाब कर लेता और बात-बात में उसने हमारे व्यापार और हैसियत के बारे में जानकारी ले ली। वह धीरे- धीरे हमसे पैसे की मांग करने लगा।जिस पर हमने स्पष्ट रूप से मना कर दिया इसी बीच रीना मुण्डा व सुनीता टोप्पो का व्यवहार व आचरण भी बदलता हुआ नजर आया जो कि अशोभनीय व असंस्कारी था जिस पर हमने उन्हें कार्य से हटाने को कहा। तबरेज खान रीना मुण्डा को दिनांक 13 नवम्बर 2017 को हमारे घर से अपने साथ हिसाब कर ले गया परंतु यह कह गया कि हमारा आपसे वास्ता बहुत लम्बा चलेगा हम आपको ऐसे थोड़े ही छोड़ेंगे।घर से जाने के तकरीबन हफ्ते बाद तबरेज खान ने उन्हें फोन कर तीस लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया और कहा कि यह रकम तो आपके लिये बहुत छोटी है।मैंने आपकी हैसियत का पता कर रखा है। आपकी शहर में बहुत शोहरत है ये रकम आपके लिए कुछ भी नहीं है। मैंने आपके यहां कम उम्र की नौजवान लड़कियां ऐसे ही थोड़ी भेजी थी।पैसे तो देने होंगे नहीं तो बलात्कार के केस में जेल भिजवाना तो हमारा रोज का काम है और मुझे व मेरे बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर जेल का भय दिखाकर हमारा हमसे 30 लाख रुपये की अवैध मांग करने लगा और फिर तबरेज खान व उसके साथियों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हमें जेल का भय दिखाकर हमसे 30 लाख रुपये ऐंठने के लिए एक झूठी बलात्कार की रिपोर्ट उक्त लड़कियों से लिखवा दी। और फिर जब पीड़ित ने तबरेज खान को फोन किया तो तबरेज ने कहा कि मैंने तुझे और तेरे बेटे दोनों को फंसा दिया है अभी भी पैसा दे दो, तो तुम्हारी जान बक्श दूंगा। यह हमारा रोज का काम है।
पीड़ित ने बताया कि रेप के मुकदमें के कारण वह बुरी तरह डर गये और और 13 दिसंबर 2017 को उन्हें 12 लाख रुपये दे दिये और झूठा केस वापस लेने को कहा तो उपेन्द्र शर्मा, रेनू तूरा, कमलेश,अनीता,और रीना मुण्डा कहने लगे कि अभी 18 लाख रुपये और देने हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू की और रेनू तुरा, कमलेश कुमारी तथा अनीता मुण्डा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन गैंग की मुख्य सरगना प्रोमिला मुण्डा 27 वर्ष पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सरनाटोली लाठीकाटा जिला सन्दरगढ़ ओडिसा तब से फरार चल रही थी। जिसे राजस्थान के जिला डीग से गिरफ्तार कर जैल भेज दिया है।

हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार