खुलाशा::इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर हनी ट्रेप में फसाकर मोटी रकम एठने वाली युवती समेत उसका एक साथी गिरफ्तार
![]()
खुलाशा::इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर हनी ट्रेप में फसाकर मोटी रकम एठने वाली युवती समेत उसका एक साथी गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । हनी ट्रैप के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं लोगों ने शॉर्टकट रास्ते से पैसा कमाने के चक्कर में भोले भाले युवाओं व बुजुर्गों को हनी ट्रैप में फंसा कर उनसे मोटी रकम मांगते हैं पुलिस द्वारा लगातार शिकायती पत्र आने पर ऐसे करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना का काम कर रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र मे सामने आया है यहां पर पीड़ित के चाचा ने खानपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर उसके भतीजे के साथ हुई घटना पर कार्रवाई की मांग की है खानपुर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी जिसमें पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में हनी ट्रैप से मोहरा बनी एक युवती व उसके अपराधिक किस्म के साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
खानपुर थाना प्रभारी विनोद थपरियाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि 25 अगस्त 2023 को आनंदपाल पुत्र कबल सिंह निवासी ग्राम माजरी थाना खानपुर ने तहरीर देखकर बताया था कि उसके भतीजे अभिषेक की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अल्वी नाम की एक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्टआई थी जिसमें आरोपी द्वारा अपने आप को लाचार मजबूर बता कर बातचीत करनी शुरू कर दी इसके कुछ समय बाद आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत पीड़ित से 20 लाख रुपए की डिमांड की जिसमें नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फसाने की धमकी दी थी इसके साथ आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित को ब्लैकमेल करते चले आ रहे थे पुलिस ने तहरीर के आधार पर 120 भी 388 420 एक्ट के तहत चार आरोपियी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था जांच पड़ताल के बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि पद से हानिट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी मंगलौर में मौजूद है पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए हनी ट्रैप में मोहरा बनी एक युवती सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम वाजिद उर्फ माटी पुत्र आबिद निवासी रामपुर थाना गंगानगर हरिद्वार व आरोपी युवती ने अपना नाम इलमा पुत्री एहसान निवासी आमदार महिला थाना शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामनगर कोतवाली गगनहर बताया है। गिरफ्तार आरोपी माजिद के विरुद्ध संगीत धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है और वह कई मामलों मे जेल जा चुका है पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में खानपुर थाना प्रभारी विनोद थपरियाल,उप निरीक्षक रविंद्र जोशी, महिला अप निरीक्षक कल्पना शर्मा, कांस्टेबल अरविंद रावत, सत्येंद्र नेगी, सुधीर कुमार आदि शामिल रहे हैं।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र