झबरेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये दो बाइक चोर,चार मोटरसाइकिल भी की बरामद
![]()
तहलका वध न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर/रुड़की । जनपद के थाना झबरेड़ा थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक बरामद की है बरामद चारों बाइक अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।दोनो आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया है कि विनीत पुत्र गोपाल निवासी झबरेड़ा ने 17 अक्टूबर को तहरीर देकर बताया था कि उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल झबरेड़ा मार्केट से अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए हैं पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की टीम द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी टीम द्वारा जांच पड़ताल के दौरान क्षेत्र के सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के साथ मैन्युअल पुलिसिंग एवं मुखबिर द्वारा जाल बिछाया गया था 29 अक्टूबर की रात को पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान के दौरान सामने से दो युवक आते दिखाई देने पर पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया पर वह पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़कर पड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अक्षय पुत्र ज्ञानचंद निवासी गंदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व सचिन पुत्र नन्हा निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि वह दोनों नशा करने के आदि है और अलग-अलग जगह से पैसा पूर्ति करने के लिए बाइक चोरी का काम करते हैं वह दोनों अलग-अलग जगह से बाइक चुराकर मोटर पार्ट्स को ओने-पोने दामों में बेचते हैं और उस पैसे नशा खरीद कर नशा करते हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
बरामद बाईक के संबंध में पंजीकृत मुक़दमे
1- मु0अ0सं0-535/2023 धारा 379 भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 537/2023 धारा 379 भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार
3- मु0अ0सं0-620/2023 धारा 379 भादवि कोतवाली गंगनहर
बरामद मोटर साइकिलों का नंबर
01. UK17D8125
02. UP 11BD 8415
03. UK 17 C 4612
04. UK 17 F 2212
पुलिस टीम में झबरेड़ा प्रभारी अंकुर शर्मा उप निरीक्षक मनोज कुमार,उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र, रणवीर चौहान, वीरेंद्र आदि शामिल रहे।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र