July 11, 2025 12:13:44 am

पीरपुरा गांव में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव शुरू, सफक्कत अली चैयरमेन के सौजन्य से किया जा रहा है दवाई का छिड़काव

Loading

पीरपुरा गांव में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव शुरू, सफक्कत अली चैयरमेन के सौजन्य से किया जा रहा है दवाई का छिड़काव

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

मंगलौर । उत्तराखंड जनपद में इस वक्त डेंगू टाइफाइड बुखार एवं अन्य बीमारियों की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। और सरकारी हॉस्पिटलों के अलावा शहर देहात के प्राइवेट हॉस्पिटल भी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों से भरमार है।इसी को देखते हुए सरकार व शासन प्रशासन द्वारा जिले भर में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी के मध्य नजर नगर पंचायत पंचायत कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अलीे द्वारा कस्बे में डेंगू से बचाव के लिए दवाई छिड़काव संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में किया जा रहा है और अब मंगलौर के पीरपुरा गांव में आज से दवाई का छिड़काव शुरू कर दिया गया है ताकि अब क्षेत्र में डेंगू व अन्य गंभीर बीमारियां अपने पेर ना पसार पाये पिरपुरा गांव में यह इस दवाइयां का छिड़काव सफक्कत अली ने अपने निजी खर्चे से शुरू कराया है। जो संपूर्ण गांव में किया जाएगा।

नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से जनता पीड़ित है इसी के मध्य नजर पिरान कलियर नगर पंचायत द्वारा कस्बे वासियों को बीमारी से बचाव के लिए लगातार दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि कस्बे निवासी अपना आपको सुरक्षित और महफूज कर पाए और डेंगू जैसी गंभीबीमारी से कस्बे वासी बच रहे
अब मेरे द्वारा निजी खर्चे से मंगलौर के पीरपुरा गांव में यहां अभी तक डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव ना हो पाया था, जिसको को लेकर ग्रामीणों के आग्रह पर मेरे अपने निजी खर्चे से पीरपुरा गांव में डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयो का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रामीण बचाव कर सके पीरपुरा गांव में यह अभियान लगभग 4 से 5 दिन तक चलता रहेगा इसके अलावा मेरे द्वारा धन्यवाद गांव मे डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयां का छिड़काव किया जाएगा ताकि हर समाज के लोग अपने आप को सुरक्षित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे