September 21, 2025 11:36:52 am

मोहर्रम अखाड़ा के वक्त असामाजिक तत्व पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई,निरीक्षक अमर चंद शर्मा

Loading

मोहर्रम अखाड़ा के वक्त असामाजिक तत्व पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई,निरीक्षक अमर चंद शर्मा

तहलका1न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की/पिरान कलियर । आगामी मोहर्रम को देखते हुए सिविल लाइन कोतवाली अंतर्गत शोत चौकी मे प्रभारी निरक्षक अमर चंद शर्मा ने शहर के संभ्रांत लोगों की बैठक लेकर अपील करते हुए कहा है कि आगामी त्योहार मोहर्रम के दिन उन्नतीस जुलाई को मोहर्रम के दिन नगर के विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले ताजिए,अखाड़ों और महात्मे जुलूसों के निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई।इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने कहा कि पूर्व निर्धारित रूट पर ही ताजिए निकाले जाएंगे।ताजिए एवं अखाड़ा के दौरान आयोजकों की जिम्मेदारी रहेगी कि इसमें कोई नशा अथवा कोई ऐसे असामाजिक तत्व शामिल ना हो,जिससे कि इस पवित्र दिन पर किसी प्रकार की शांति व्यवस्था खराब हो।उन पर पूरी निगाहें रखी जाए।ताजियों की ऊंचाई सीमित रहे,ताकि कोई हादसा ना हो,इसके अलावा भारी-भरकम साउंड से भी बचा जाए,जिससे कि आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़े।

साथ ही कहा है कि अगर मोहर्रम वाले दिन कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते हुए ऐसे असामाजिक तत्व पर सख्त सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके उन्होंने कहा है कि मोहर्रम के अखाड़े के वक्त कोई भी व्यक्ति नशा पत्ती करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी यह मोहर्रम का त्यौहार पवित्र त्यौहार होता है इसमें सभी धर्मों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और शांतिपूर्ण त्यौहार को मनाना चाहिए सभी धर्मों का मान सम्मान रखते हुए शांति सौहार्द पूर्ण त्यौहार को मनाना चाहिए शांति सौहार्द पूर्ण त्योहार को मनाना चाहिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रुड़की शहर शिक्षा व शांतिपूर्ण शहर है यहां पर अगर कोई असामाजिक तत्व गलत गतिविधियों व नशा सप्लाई करते हुए पाया जाता है कि पुलिस के साथ सामवन्य बनाकर ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई शहर के संभ्रांत लोगों को आगे आकर करवानी चाहिए ताकि शहर की फिजा खराब ना हो और सभी शहरवासी अमन चैन से अपना जीवन यापन करें नशे पर बोलते रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरक्षक अमर चंद शर्मा ने कहा है कि नशा एक कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है नशे से युवा पीढ़ी व बच्चे अपना भविष्य के साथ ही जीवन भी खराब कर रहे हैं इसीलिए हम सभी को साथ आकर नशे जैसी पदार्थों की सप्लाई पर रोकथाम लगाने के लिए आगे आना चाहिए नशे से बर्बाद होने वाली नस्लों को बचाया जा सके युवा पीढ़ी देश का भविष्य होता है जो आज नशे की दलदल में फंस कर अपने जीवन साथ साथ ही अपने परिवार का भी जीवन बर्बाद कर रहे। इस अवसर पर रुड़की नगर निगम के पार्षद मोहसिन अल्वी ने कहां है कि त्योहार किसी भी धर्म का हो वह तो त्यौहार पवित्र होता है और सभी धर्मों के लोगों कोऔर सभी धर्म के लोगों को मिलजुल कर शांति सौहार्द प्यार मोहब्बत से मनाना चाहिए आगामी मोहर्रम के इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोगों को शांतिपूर्ण मनाना चाहिए समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,पार्षद आशीष अग्रवाल व मोहसिन अल्वी,एसपीओ सलमान फरीदी ने भी अपने विचार रखे।पूर्व प्रतिनिधि अनीस अहमद,शहजाद अंसारी,मोहम्मद मुबाशिर,शकील अहमद,सैयद सिराज मेहंदी,नदीम अहमद,शालू,शराफत अली,मोहम्मद सुफियान शादाब,मोहम्मद इकराम, जमाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे