January 15, 2026 09:48:07 am

सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Loading

सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

tahalka1news

मंगलौर । मंगलौर पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की कुशल अगुवाई में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार उसके कब्जे 186 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नावेद पुत्र असगर निवासी ग्राम पाडली गुर्जर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार बताया है। पुलिस ने करीब 186 ग्राम स्मैक जब्त किया जिसकी बाजार कीमत लगभग 55 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार नशा तस्कर इस स्मैक को बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस जहरीली योजना को नाकाम कर दिया। यह गिरफ्तारी नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की गंभीरता और संघर्ष को दर्शाती है।

हरिद्वार पुलिस जनता से भी आग्रह करती है कि वे नशे की इस घातक लत और तस्करी के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें। क्योंकि आमजन ही पुलिस की आंख और कान होते हैं, आपकी सूचनाएं कई परिवारों को उजड़ने से बचा सकती हैं। याद रखिए, दूसरों के घरों में आग लगाने वाला अंततः अपने घर को भी जलाता है, इसलिए आत्म जागरूकता ही इस सामाजिक बुराई से लड़ने की कुंजी है।इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि हरिद्वार पुलिस किसी भी कीमत पर नशे की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। आपके एक साहसिक कदम से कई जिंदगी सही राह पर लौट सकती हैं