भूत प्रेत भगाने के नाम पर 6 महीने तक करता कथित मौलाना महिला से दुष्कर्म, बेटे के विरोध करने पर कर दी उसकी भी हत्या ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]()
भूत प्रेत भगाने के नाम पर 6 महीने तक करता कथित मौलाना महिला से दुष्कर्म, बेटे ने विरोध करने पर कर दी उसकी भी हत्या ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोंडा । भारत डिजिटल इंडिया की तरफ जा रहा हूं लेकिन अभी यहां पर अंधविश्वास कुछ लोगो पर पुरी तरह हावी है और लोग अंधविश्वास में आकर जान-माल वह अपनी जान तक गंवा रहे हैं ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा जिले में देखने को मिला झाड़-फूंक करने के नाम पर एक कथित मौलाना बीमार महिला से छह माह तक दुष्कर्म करता आ रहा है इतना ही नहीं महिला की नाबालिक बेटी से भी छेड़छाड़ की गई महिला के नाबालिग बेटे ने इन बातों का विरोध किया तो कथित मौलाना ने उस युवक को पंखे से लटका कर मौत के घाट उतार दिया यह मामला गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में सामने आया है आरोपी कथित मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में कथित मौलाना जेनुल आबदीन ने हिंदू समुदाय की एक महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर 6 महीने तक दुष्कर्म किया इसके बाद महिला को बहला-फुसलाकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ में छेड़खानी करता रहा है महिला के बेटे ने इन सब बातों का विरोध किया तो कथित मौलाना ने बौखलाकर महिला को बेटे को कमरे में बंद कर पंखे मे रस्सा बाद कर फांसी से लटका दिया और वहां से भागने लगा महिला द्वारा अपने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका दे उसकी बेटी ने शोर मचा दिया इससे वहां पर स्थानीय लोगों ने मौलाना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और बेटे को फंदे से उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला की शिकायत पर पुलिस ने कथित मौलाना के खिलाफ पोक्सो, दुष्कर्म, छेड़खानी और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैै।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच