गोतस्कर राजू सैनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,उसके दों साथी मौके से फरार
![]()
गोतस्कर राजू सैनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,उसके दों साथी मौके से फरार
रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
सहारनपुर । देवबन्द कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट के जंगल में छापा मारकर मौके से एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके 2 साथी मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं पुलिस ने मौके से तीन गोवंश व कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
देवबंद कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने बताया है की मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी जड़ौदा जट के जंगल में कुछ व्यक्ति गोकशी को कर रहे हैं कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम व राजकुमार उज्जवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हाईवे पर स्थित जड़ौदा जट गांव के जंगल में छापा मारकर मौके से गोतस्कर राजू सैनी को गिरफ्तार किया गया है जबकि गो तस्कर राजू सैनी के 2 साथी भूरा निवासी रसूलपुर टांक व तोसीफ निवासी जड़ौदा जट मौके से फरार हो गए हैं पुलिस ने मौके से तीन रास गोवंश ,कटान के उपकरण, एक मोटरसाइकिल व एक छोटा हाथी वाहन बरामद कर गिरफ्तार राजू सैनी व उसके दोनों साथियों के खिलाफ गोवध अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार राजू सैनी को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार उसके दोनों साथियो की तलाश में दबिश दी जा रही है जल्द ही दोनो तस्कारों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगाा।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच