September 21, 2025 07:44:58 am

एसटीएफ व भगवानपुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल हुए बरामद, लाखों रुपए बताई जा रही है कीमत

Loading

रुड़की ।देवभूमि नशा मुक्त अभियान के तहत एसटीएफ व भगवानपुर थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से 21,360 नशीले कैप्सूल व 2490 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं भगवानपुर थाना प्रभारी निरक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि एसटीएफ निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो तस्कर नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल बेचने आने वाले है भगवानपुर थाना पुलिस एसटीएफ ने संयुक्त टीम बनाकर कर दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया टीम को इसी दौरान भगवानपुर फ्लाईओवर के पास दो बाइक सवार युवक आते दिखाई देने पर उन दोनों को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक चला रहे युवक ने बाइक को घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन टीम द्वारा दोनों को दौड़कर पकड़ा और पूछताछ करने पर दोनों तस्करों ने अपना नाम मुक्तदीर अहमद निवासी नन्हेड़ा थाना भगवानपुर व दूसरे ने नदीम निवासी ग्राम बिजौली कोतवाली मंगलोर बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा पूछताछ करने बताया है कि यह नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल लक्सर के हर्ष गोयल और मंगलौर। के जावेद से सस्ते दामों में खरीद कर महंगे दामों में बेचते थे नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल बेचकर कमाए गए मुनाफे से अपने शौक पूरे करते थे दोनों आरोपियों ने बताया की दिल्ली देहरादून मार्ग पर स्थित एक विश्वविद्यालय से बी फार्मा किया हुआ है और उसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी पिछले 1 साल से दोनों युवक नशे का कारोबार कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे