बढ़ेड़ी राजपूतान जिला पंचायत सीट को कांग्रेस समर्थक राव आजम भारी मतों से जीतकर अपने पिता स्व प्रधान शकील की विरासत को कायम रखेगा, सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि कलियर नगर पंचायत
![]()
चुनाव संग्राम:: हरिद्वार जिला पंचायत सीट बढ़ेड़ी राजपूताना सीट पर स्व,पूर्व प्रधान शकील अहमद की पुत्रवधू को कांग्रेस पार्टी समर्थक प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मैदान मे उतार दिया हैं राव सिबा पूर्व प्रधान शकील अहमद के पुत्र राव आजम शकील की पत्नी है और राव आजम शिवा के लिए चुनाव प्रचार तेज करते हुए डोर टू डोर लोगों का सहयोग व समर्थन देने की अपील कर रहे हैं क्योंकि इस सीट पर स्वर्गीय पूर्व प्रधान शकील अहमद की मजबूत पकड़ होने से क्षेत्र के लोग राव आजम शकील हो अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं राव आजम शकील के सामने अगर बात की जाए दूसरे प्रतिद्वंदी की तो राव आजम के सामने कोई भी प्रत्याशी मजबूत स्थिति में नहीं है जिसका लाभ राव आजम शकील की पत्नी राव शिबा को मिलने जा रहा है ।
कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया है कि बढ़ेड़ी राजपूताना जिला पंचायत की इस सीट पर स्वर्गीय पूर्व प्रधान शकील अहमद पिछला चुनाव लड़ चुके है जो मामूली अंतर से निर्दलीय प्रत्यासी भूप रावत से हार गये थे और इस बार पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह यह चुनाव नही लड़ रहे है और यह भी अब कांग्रेस पार्टी मे है इससे भी राव आजम को इस चुनाव मे इसका लाभ भी मिलना तय है। इसीलिए स्व पूर्व प्रधान राव शकील अहमद की पूरे क्षेत्र में मजबूत पकड़ थी और वह जनता के लिए रात दिन उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते थे अब उनके पुत्र राव आजम उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं और क्षेत्र के गरीब मजलूम असहाय लोगों की लगातार मदद करते चले आ रहे हैं और इस क्षेत्र के जिम्मेदार राव आजम शकील के लिए अपना समर्थन देकर इनकी पत्नी राव शिवा को भारी मतों से जिताने के लिए संकल्प ले चुके हैं साथ हीं अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली ने बताया है कि जिला पंचायत बढ़ेड़ी राजपूताना की इस सीट पर राव सिबा को जीत दिलाने के लिए एक बहुत मजबूत टीम क्षेत्र के जिम्मेदार लोगो की काम कर रही है इसका लाभ इस जिला पंचायत चुनाव में राव सिबा को मिलने जा रहा है और इस को जीतकर अपने ससुर स्वर्गीय पूर्व प्रधान शकील अहमद की विरासत को कायम रखेगी क्योंकि यह घराना पूर्व से राजनीतिक रूप से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार