विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कलियर थाना में चौपाल का हुआ आयोजन, अल्पसंख्यक समुदाय को उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
![]()
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कलियर थाना में चौपाल का हुआ आयोजन, अल्पसंख्यक समुदाय को उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
tahalka1news
कलियर । विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 18 दिसंबर 2025 को पिरान कलियर थाना प्रांगण में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय को उनके संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा विषयों के प्रति जागरूक करना रहा।
चौपाल की अध्यक्षता कलियर प्रभारी रविन्द्र कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री बबलू चौहान, उप निरीक्षक श्री उपेन्द्र सिंह, महिला उप निरीक्षक सुश्री विसाखा असवाल, थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, चेयरमैन तथा वर्तमान एवं पूर्व पार्षदगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष महोदय द्वारा मुस्लिम, सिख, ईसाई एवं बौद्ध धर्म से संबंधित अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों एवं महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं—जैसे छात्रवृत्ति योजनाएं, स्वरोजगारपरक योजनाएं एवं आर्थिक सहायता योजनाओं—के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित पुस्तिकाओं का वितरण कर उपस्थित लोगों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभ के संबंध में जागरूक किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम की सराहना की।
इसके अतिरिक्त उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान के बारे में जानकारी देते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। साथ ही रोड सेफ्टी एवं साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं। युवाओं को विशेष रूप से नशे से दूर रहने, नशा करने वालों की काउंसलिंग करने तथा नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

जन्मदिन को बनाया सेवा पर्व: विधायक उमेश कुमार ने एक साथ 151 कन्याओं का कराया विवाह,हजारो मेहमानों ने की शिरकत
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कलियर थाना में चौपाल का हुआ आयोजन, अल्पसंख्यक समुदाय को उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
कलियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद ने साथियों संघ की ड्रग्स इंस्पेक्टरों से शिष्टाचार भेंट
कलियर में DLSA एवं ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती, अनियमिताएं मिलने पर एक दुकान पर लगाया ताला
रामनगर पुलिस ने 42 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आभूषण बरामद