December 19, 2025 08:58:38 am

कलियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद ने साथियों संघ की ड्रग्स इंस्पेक्टरों से शिष्टाचार भेंट

Loading

कलियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद ने साथियों संघ की ड्रग्स इंस्पेक्टरों से शिष्टाचार भेंट

नशा मुक्त कलियर के लिए मेडिकल स्टोर संचालक निभाएंगे अहम भूमिका: वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती

tahalka1news

कलियर । पिरान कलियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शहजाद ने साथियों संघ रोशनाबाद पहुंचकर वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती, ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. शहजाद ने मेडिकल एसोसिएशन की ओर से तीनों अधिकारियों को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए गुलदस्ता भेंट किया।

भेंट के दौरान डॉ. शहजाद ने कलियर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर स्वामियों से जुड़े जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल एसोसिएशन से अपील करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सक्रिय सहयोग करना चाहिए

उन्होंने कहा कि जिस तरह नशा तस्कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, उसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। यदि कलियर क्षेत्र में कहीं भी मेडिकल नशा बिकते हुए पाया जाए तो उसकी सूचना तत्काल ड्रग्स विभाग को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है।

इस पर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शहजाद ने आश्वासन देते हुए कहा कि वर्तमान में कलियर के किसी भी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री की सूचना नहीं है। यदि भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो मेडिकल एसोसिएशन स्वयं आगे आकर अभियान चलाते हुए संबंधित विभाग को सूचना देगा, ताकि समय रहते मेडिकल नशे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

इस शिष्टाचार भेंट के माध्यम से नशा मुक्त समाज की दिशा में मेडिकल एसोसिएशन और ड्रग्स विभाग के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग का संदेश दिया गया।

प्रमुख खबरे