December 1, 2025 08:07:31 am

कलियर दरगाह की प्रबंधक रजिया ने दिया इस्तीफा डीएम ने किया मंजूर,तत्काल प्रभाव से हटाई गई,जेएम रूड़की को मिली जिम्मेदारी,प्रबन्धक का सेवाकार्य विवादों से भरा रहा

Loading

कलियर दरगाह की प्रबंधक रजिया ने दिया इस्तीफा डीएम ने किया मंजूर,तत्काल प्रभाव से हटाई गई,जेएम रूड़की को मिली जिम्मेदारी,प्रबन्धक का सेवाकार्य विवादों से भरा रहा

tahalka1news

कलियर । यहां पर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की दरगाह पिरान कलियर के कार्यालय प्रबंधक रजिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिलाधिकारी हरिद्वार, मयूर दीक्षित ने उनके त्याग पत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। उनके इस्तीफे के बाद दरगाह कार्यालय और प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (जेएम) रूड़की, दीपक रामचंद्र सेठ को सौंपी गई है।

व्यक्तिगत कारणों का हवाला

प्रबंधक रजिया ने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को मुख्य कारण बताया है। लंबे समय से दरगाह कार्यालय में तैनात रहीं रजिया की नियुक्ति के दौरान कई दरगाह कर्मियों को उनके द्वारा पद से हटाया भी गया था, जिससे वह अक्सर चर्चा में रहती थीं।

जेएम रूड़की संभालेंगे वित्तीय प्रभार

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जेएम रूड़की दीपक रामचंद्र सेठ को रजिया के पद से अवमुक्त करते हुए दरगाह की संपूर्ण देखरेख का जिम्मा सौंपा है। आदेश के अनुसार, दरगाह से संबंधित समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी अब दीपक रामचंद्र सेठ ही करेंगे।

जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से दरगाह कार्यालय में एक सक्षम राजस्व अधिकारी और वरिष्ठ कोषाधिकारी आदि की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि दरगाह की आय-व्यय, अनुबंध, वसूली और भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा, दरगाह संबंधित सभी भुगतान, अनुबंध या किसी भी धनराशि का लेन-देन अब से मात्र जेएम रूड़की की पूर्व स्वीकृति से ही किया जाएगा।

रजिया को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए गए हैं कि वह दरगाह से संबंधित सभी पत्रावलियाँ, अभिलेख, लेखा पुस्तकें, रजिस्टर और अन्य सरकारी सामग्री जेएम रूड़की को सौंप दें।

प्रमुख खबरे