ऑपरेशन कालनेमी” के तहत कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 ‘बेहरूपी बाबा’ गिरफ्तार
![]()
“ऑपरेशन कालनेमी” के तहत कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 ‘बेहरूपी बाबा’ गिरफ्तार
tahalka1news
कलियर । मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि सोमवार को दरगाह व पिरान कलियर क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान 20 ऐसे भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया, जो तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 172(2) बीएनएसएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है।पुलिस के अनुसार, ये सभी संदिग्ध देश के विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली — के रहने वाले हैं। ये लोग धार्मिक स्थल पर भीड़ देखकर खुद को ‘सिद्ध बाबा’ या ‘तांत्रिक’ बताकर श्रद्धालुओं को आकर्षित करते थे। इससे मौके पर अफवाह फैलने और भीड़ के उग्र होने की संभावना थी।
कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। टीम में व0उ0नि0 बबलू चौहान, हे0का0 सोनू कुमार, हे0का0 रविन्द्र बालियान, हो0गा0 अकित कुमार, पीआडी मुनेश कुमार, पीआडी पप्पू कुमार और म0हो0गा0 मोहिनी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र