October 25, 2025 12:41:35 pm

मामूली विवाद में दोस्त का कत्ल,बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी,आरोपी गिरफ्तार

Loading

मामूली विवाद में दोस्त का कत्ल,बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी,आरोपी गिरफ्तार

tahalka1news

कलियर । दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात का बहादराबाद पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद में एक “जिगरी” दोस्त ने अपने ही साथी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर बहादराबाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ आरोपी को दबोचा, बल्कि हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।

क्या है मामला 12.10.2025 को बहादराबाद थाना पर सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके दोस्त रोहित ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी ऋषिकेश एम्स ले जाते समय मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मु0अ0सं0- 401/2025 धारा 103(1), 331(8) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

24 घंटे में गिरफ्तारी:

SSP हरिद्वार के निर्देशानुसार, थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए और संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद, पुलिस ने अभियुक्त रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। मामले में अब धारा 238 BNS व 4/25 आर्म्स ऐक्ट की बढ़ोत्तरी भी की गई है।

आपा खोने की कहानी:

पूछताछ में आरोपी रोहित ने हत्या की पूरी वारदात का खुलासा किया। उसने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम वह मृतक सौरभ के साथ महाडी स्थित ठेके पर शराब पीने गया था। वापस लौटकर अम्बेडकरनगर मार्केट, बहादराबाद में उनके बीच 1200 रुपये के लेन-देन को लेकर गाली-गलौज और हाथापाई हो गई। इसी दौरान, मृतक सौरभ ने आरोपी रोहित को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने से आरोपी रोहित ने अपना आपा खो दिया और बदला लेने की नीयत से अपने घर से चाकू लेकर आया। वह सीधे सौरभ के घर में घुसा और उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे सौरभ लहूलुहान होकर घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरे