कलियर से अगवा 3 माह का मासूम 72 घंटे में सकुशल बरामद, 4.90 लाख में बिक चुका था मासूम; बच्चा चोर गिरोह और खरीदार समेत 6 गिरफ्तार
![]()
कलियर से अगवा 3 माह का मासूम 72 घंटे में बरामद, 4.90 लाख में बिक चुका था मासूम; बच्चा चोर गिरोह और खरीदार समेत 6 गिरफ्तार
tahalka1news
कलियर। कलियर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की कुशल अगुवाई में एक बड़े बच्चा चोर गिरोह का 72 घंटे के भीतर भंडाफोड़ किया है। कलियर में सो रही माँ की गोद से अगवा किए गए 03 माह के मासूम अबुजर को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है और इस जघन्य अपराध में शामिल बच्चा चोरों, बिचौलियों और बच्चे के खरीदार समेत कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अंजान महिलाओं ने दिया था धोखा
बता दे 11 अक्टूबर 2025 की है। अमरोहा निवासी जहीर अंसारी ने कलियर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी और 3 माह के बेटे के साथ जियारत के लिए आए थे। 10/11 अक्टूबर की रात वे एक दुकान के पास रुके थे। देर रात दो अंजान महिलाएँ उनके पास आईं और छेड़छाड़ की शिकायत करते हुए उनसे जान-पहचान बढ़ाई। इनमें से एक महिला ने जहीर को चाय पिलाने के बहाने अपने साथ ले गई, और इसी दौरान दूसरी महिला ने सो रही माँ की गोद से बच्चे को चुरा लिया।
एसएसपी डोबाल ने गठित की त्वरित टीम
थानाध्यक्ष कलियर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को तुरंत अवगत कराया गया। एसएसपी ने तत्काल मुकदमा (मु0अ0सं0 271/25 धारा 137(2) बीएनएस) दर्ज करने के आदेश दिए और सीआईयू रुड़की के टेक्निकल सपोर्ट के साथ कलियर व आसपास के थानों की संयुक्त टीमें गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पूरी चेन का हुआ खुलासा
मैनुअल और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम मेरठ पहुँची, जहाँ उन्हें सबसे पहले आस मोहम्मद लंगड़ा (उम्र 36 वर्ष) हाथ लगा। आस मोहम्मद की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी शहनाज (उम्र 35 वर्ष, अज्ञात महिलाओं में से एक) और सलमा (उम्र 26 वर्ष, दूसरी अज्ञात महिला) को पकड़ा। गहन पूछताछ में पूरी बच्चा चोरी और खरीद-फरोख्त की चेन का खुलासा हुआ। पुलिस ने बिचौलिए श्रीमती अंचन (उम्र 40 वर्ष), नेहा शर्मा (उम्र 35 वर्ष) और बच्चे के अंतिम खरीददार विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची (उम्र 39 वर्ष) को भी दबोचा।
संतान न होने पर किया था सौदा
पूछताछ में पता चला कि मेरठ निवासी कारोबारी विशाल गुप्ता की शादी के 10 साल बाद भी कोई संतान नहीं थी। वह मेरठ के एक अस्पताल में इलाज करा रहा था, जहाँ नेहा शर्मा बतौर पेशेंट कोऑर्डिनेटर काम करती थी। विशाल ने नेहा को बच्चे के लालन-पालन की इच्छा जताई। इसी बात का फायदा उठाकर नेहा शर्मा व अन्य ने कलियर से बच्चा चोरी की योजना बनाई।
मुनाफे के लिए तीन स्तर पर हुई खरीद-फरोख्त
जाँच में सामने आया कि मासूम अबुजर का सौदा मुनाफे के लिए तीन स्तर पर किया गया:
शहनाज और सलमा ने बच्चे को 3 लाख रुपये में अंचन को बेचा।
अंचन ने बच्चे को 3 लाख 90 हजार रुपये में नेहा शर्मा को बेचा।
अंत में, नेहा शर्मा ने 01 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाते हुए बच्चे को कुल 4 लाख 90 हजार रुपये में विशाल गुप्ता को बेच दिया।
पुलिस ने विशाल गुप्ता के घर से बच्चे को सकुशल बरामद किया। साथ ही, खरीद-फरोख्त में इस्तेमाल 01 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं और ऑनलाइन भेजी गई 01 लाख रुपये की रकम को खाते में फ्रीज कर दिया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस शानदार खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा, “गठित टीम ने कम टाइम ने बढ़िया खुलासा किया है।
आमजन भी इस ओर ध्यान दें कि अंजान लोगों पर विश्वास आपके लिए बड़े नुकसान का सौदा बन सकता है।
बच्चे को 55 घंटे के भीतर उसके माता-पिता जहीर अंसारी और उनकी पत्नी को सौंप दिया गया, जिन्होंने राहत की साँस ली और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है।
*दर्ज मुकदमें का विवरण-*
मु0अ0सं0 271/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात
नाम पता अभियुक्त
1-आस मोहम्मद लंगड़ा पुत्र शुकरू द्दीन नि0 कंचवाला पुल अहमद नगर गली न0 22 मेरठ उम्र 36 वर्ष
2-शहनाज पत्नी आस मोहम्मद लंगड़ा नि0 कंचवाला पुल अहमद नगर गली न0 22 मेरठ उम्र 35 वर्ष
3-सलमा पत्नी राजा नि0 श्याम नगर गली न0 18 मेरठ उम्र 26 वर्ष
4-श्रीमती अंचन पत्नी महेंद्र तिवारी निवासी सीएमओ कम्पाउण्ड मेरठ उम्र 40 वर्ष
5-नेहा शर्मा पत्नी अमित शर्मा नि0 आई-265 शास्त्री नगर मेरठ उम्र 35 वर्ष
6-विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची पुत्र बालेश्वर गुप्ता नि0 बी -541 सैनिक विहार ककंर खेडा मेरठ उम्र 39 वर्ष
बरामदगी
1-नाबालिक शिशु उम्र 03 माह
2- खरीद फरोक्त मे इस्तेमाल एक लाख रू0
संयुक्त पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार
2- व0उ0नि0 बबलू चौहान
3- उ0नि0 पुष्कर सिहं चौहान
4- हे0का0 जमशेद अली
5- हे0का0 रविन्द्र बालियान
6- हे0का0 नूर हसन
7- का0 जितेन्द्र सिंह
8- का0 प्रकाश मनराल
9- का0 भादूराम
10- म0का0 सोफिया अंसारी
11- म0का0 सरीता राणा
12- हो0गा0 अंकित कुमार
SOG टीम-
1-निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
2-हे0का0 अश्वनी यादव
3- हे0का0 चमन सिंह
4-का0 महिपाल सिंह
5-का0 अजय काला

धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर
देवदूत बनकर आए थे कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, 72 घंटे में बरामद किया था 3 माह के बच्चे को, कांग्रेस नेता सेठपाल परमार और राजेश रस्तोगी,सभासद नाजिम त्यागी ने किया भव्य स्वागत