October 8, 2025 04:12:58 pm

कलियर पुलिस की मानवीय मिसाल:12 घंटे में गुमशुदा 4 वर्षीय बच्ची को खोज निकाला,परिजनों को लौटी मुस्कान

Loading

कलियर पुलिस की मानवीय मिसाल:12 घंटे में गुमशुदा 4 वर्षीय बच्ची को खोज निकाला,परिजनों को लौटी मुस्कान

tahalka1news

कलियर । कलियर थाना पुलिस की अथक मेहनत ने एक 4 वर्षीय मासूम बालिका को उसके परिवार से मिला दिया, जो दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर से गुम हो गई थी। इस त्वरित और सफल कार्रवाई ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं और प्रोफेशनलिज्म का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

त्वरित कार्रवाई और तीन टीमों का गठन

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि 07.10.2025 को श्रीमती आमना, निवासी ईदगाह बस्ती, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद (उ0प्र0), ने अपनी 4 वर्षीय पोती साबरिन के दरगाह क्षेत्र से गुम होने की सूचना थाना कलियर को दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए, पिरान कलियर पुलिस ने तुरंत मु0अ0सं0-267/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया और बिना समय गंवाए तीन पुलिस टीमों का गठन किया।

CCTV और अथक प्रयास लाए सफलता

गठित टीमों को त्वरित खोजबीन के निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों ने दरगाह क्षेत्र और उसके आस-पास के नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्म अवलोकन किया। दरगाह सहित सम्पूर्ण कलियर के CCTV कैमरों को खँगालना, साथ ही पतारसी-सुरागरसी के पारंपरिक तरीकों को अपनाना, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी।
पुलिस ने बिना रुके, पूरी लगन के साथ 12 घंटे तक लगातार खोजबीन जारी रखी। इस अथक मेहनत का परिणाम यह हुआ कि गुमशुदा बालिका साबरिन को मात्र 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया।

पुलिस टीम की प्रशंसा

गुमशुदा बालिका को जब सकुशल उसके परिजनों (श्रीमती आमना व रियासत अली) को सौंपा गया, तब उनके चेहरे पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी। परिजनों ने पिरान कलियर पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, महिला उप निरीक्षक विशाखा असवाल, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल भादूराम, कांस्टेबल तेजपाल सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रमुख खबरे