ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन:बहादराबाद पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर,30 ग्राम स्मैक बरामद;एक महीने में चार गिरफ्तार
![]()
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन:बहादराबाद पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर,30 ग्राम स्मैक बरामद;एक महीने में चार गिरफ्तार
tahalka1news
बहादराबाद। उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने की दिशा में एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों के तहत, थाना बहादराबाद पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखी है। इसी क्रम में, 09 अक्टूबर 2025 को चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को 30 ग्राम अवैध स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 09.10.2025 को मुस्तफाबाद रोड, बहादराबाद पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियुक्त रहमान पुत्र इरशाद (निवासी ग्राम रणसूरा, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक और बिक्री में इस्तेमाल होने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।
हालांकि, रहमान का साथी, जालुन अली पुत्र सलीम (निवासी उपरोक्त), पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त रहमान को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जबकि फरार अभियुक्त जालुन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस की रडार पर अन्य तस्कर
बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ पिछले एक माह में यह चौथी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महीने के भीतर कुल 04 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि स्मैक तस्करी में वांछित कई अन्य तस्कर भी बहादराबाद पुलिस की रडार पर हैं, जिनके विरुद्ध जल्द ही कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस टीम में बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्म, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, चौकी प्रभारी कस्बा उप निरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल अंकित कांस्टेबल अवनेश राणा आदि शामिल रहे।

धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर
देवदूत बनकर आए थे कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, 72 घंटे में बरामद किया था 3 माह के बच्चे को, कांग्रेस नेता सेठपाल परमार और राजेश रस्तोगी,सभासद नाजिम त्यागी ने किया भव्य स्वागत