UKSSSC परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, कलियर थाना पुलिस की क्षेत्र के केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
![]()
UKSSSC परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, कलियर थाना पुलिस की क्षेत्र के केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
tahalka1news
कलियर । यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भर्ती परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिलेभर में परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खासतौर पर कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौकसी और निगरानी बढ़ा दी है।
कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चाक-चौबंद है।पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार