October 7, 2025 05:54:02 pm

नौकरी छूटने और महंगे शौक ने बनाया अपराधी,कलियर पुलिस ने चार नकाबपोश बदमाशों को किया गिरफ्तार

Loading

नौकरी छूटने और महंगे शौक ने बनाया अपराधी,कलियर पुलिस ने चार नकाबपोश बदमाशों को किया गिरफ्तार

tahalka1news

कलियर । कलियर पुलिस ने बदमाशी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की है। हाइवे पर हुए लूट मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि लूट की वारदात में लुटे गए व्यक्ति का ही दोस्त शामिल निकला। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटी गई संपत्ति और लूट के दौरान इस्तेमाल किया गया देशी तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया गया है।

कृष्णानगर रूड़की निवासी विशांत सैनी ने थाना कलियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 सितंबर 2025 की रात नौकरी समाप्त करने के बाद वह अपने दोस्त सुनील कुमार के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था। जब वे रहमतपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने हथियारों के बल पर उसे रोका, गाली-गलौच और मारपीट की, तथा उसका आईफोन 15 सोने की चैन, अंगूठी, और नकद लूट कर फरार हो गए

शिकायत के आधार पर थाना कलियर में मुकदमा अपराध संख्या 264/25 धारा 309(4) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई पुलिस की पड़ताल में सामने आई साजिश जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय गोपनीय संसाधनों का उपयोग करके साक्ष्य जुटाए। इस प्रक्रिया में वादी का दोस्त सुनील कुमार संदिग्ध नजर आया। मुखबिर की सूचना पर 06 अक्टूबर को निर्माणाधीन 6-लेन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूटी गई संपत्ति और एक देशी तमंचा बरामद हुआ।

पुछताछ में मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने कबूल किया कि उसने महंगे शौक और नौकरी छूटने के कारण यह वारदात रची। अंकुर और पीड़ित विशांत पहले पंतजलि में साथ काम करते थे, जहां से अंकुर की नौकरी चली गई थी। पहचान और लालच की वजह से अंकुर ने अपने साथी सुनील कुमार और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपितों में अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मेहवड़ खुर्द, थाना पिरान कलियर, जिला हरिद्वार (उम्र 24 वर्ष) कन्हैया सैनी पुत्र लोकेश सैनी, निवासी मेहवड़ खुर्द उर्फ नॉगल, थाना पिरान कलियर, जिला हरिद्वार (उम्र 22 वर्ष)
मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी पिरान कलियर, जिला हरिद्वार (उम्र 25 वर्ष) सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन सैनी, निवासी मेहवड़ खुर्द उर्फ नॉगल, थाना पिरान कलियर, जिला हरिद्वार (उम्र 38 वर्ष) सभी आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चैन (पीली धातु) एक वीवो मोबाइल फोन ₹1100 नकद
एक देशी तमंचा (.315 बोर)

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक बबलू चौहान सूबे से से पुष्कर सिंह चौहान हेड कांस्टेबल सोनू कुमार,हेड कांस्टेबल, रविंद्र बालियान,हेड कांस्टेबल जमशेद अली, कांस्टेबल राहुल चौहान कांस्टेबल फुरकान अहमद,कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह,कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन सिंह,चालक नीरज राणा शामिल रहे।

एसओजी टीम से हेड कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल राहुल नेगी आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे