रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक किलो चरस के साथ नशा तस्कर रोहताश गिरफ्तार,

रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक किलो चरस के साथ नशा तस्कर रोहताश गिरफ्तार,
एसएसपी के निर्देश पर ‘नशे की कमर तोड़ने’ का अभियान जारी
tahalka1news
रुड़की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों के तहत, हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘नशे की कमर तोड़ने’ के ताबड़तोड़ अभियान के तहत, रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो नौ ग्राम (1.09 Kg) अवैध चरस बरामद की है।
प्रभावी कार्यवाही से तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली रुड़की पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान रोहताश पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
इस कार्रवाई के बाद, एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए नशे के सौदागरों की जड़ तक जाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उनका स्पष्ट मानना है कि नशे के छोटे तस्करों के साथ-साथ उनके बड़े सप्लायरों और डीलरों पर भी शिकंजा कसना आवश्यक है ताकि सप्लाई चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा सके।
हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
रुड़की कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई दर्शाती है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में कोई ढील नहीं दी जाएगी और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।