October 7, 2025 02:39:54 am

मुजफ्फरनगर–सहारनपुर में भी लूट की वारदातें करने वाले गैंग का खुलासा,जेवरात बरामद

Loading

मुजफ्फरनगर–सहारनपुर में भी लूट की वारदातें करने वाले गैंग का खुलासा,जेवरात बरामद

बहादराबाद में दंपत्ति से नहर पटरी पर गैंग ने लूट को दिया अंजाम

tahalka1news

बहादराबाद । थाना पुलिस ने दंपत्ति से हुई लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पीली धातु के कुंडल बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देने वाले अन्य दो आरोपी पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े जा चुके हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया है कि 17 सितंबर 2025 की शाम का है, जब कलियर निवासी शब्बू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से कलियर से ज्वालापुर जा रहे थे। तभी रानीपुर झाल से पहले अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर शब्बू की पत्नी के कानों से बालियां लूट लीं और मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी क्रम में 23 सितंबर की रात मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो आरोपी अंकुर और लाखन उर्फ लक्खा को एनकाउंटर में पकड़ा था। उनसे लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद हुई।

इस सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने अथक प्रयास कर तीसरे आरोपी विनोद पुत्र फूल सिंह, निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर को 24 सितंबर की रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने पीली धातु की एक जोड़ी बालियां बरामद कीं।

एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर आरोपियों से शेष लूटा गया माल बरामद करने और पूरी गैंग की गतिविधियों का खुलासा करने के लिए कस्टडी रिमांड लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम में बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा,उप निरीक्षक अमित नौटियाल चौकी प्रभारी कस्बा,कांस्टेबल बलवंत सिंह, निपुल यादव,वीरेंद्र चौहान,मुकेश नेगी आदि सामिल रहे।

LIU टीम हरिद्वार

कांस्टेबल नरेंद्र,कांस्टेबल हरवीर, कांस्टेबल वसीम,कांस्टेबल मनोज आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे