कलियर में व्यापार मंडल का गठन,खालिद साबरी बने अध्यक्ष,महासचिव डॉ. साजिद और कोषाध्यक्ष अकरम साबरी मनोनीत

कलियर में व्यापार मंडल का गठन,खालिद साबरी बने अध्यक्ष,महासचिव डॉ. साजिद और कोषाध्यक्ष अकरम साबरी मनोनीत
दुकानदारों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं,आगे की रूपरेखा की तैयार
tahalka1news
कलियर। कलियर एक प्रमुख धार्मिक स्थल होने के कारण बड़ी संख्या में दुकानदारों की बाजार व्यवस्था के लिए जाना जाता है, वहां व्यापार मंडल का गठन कर हुआ है। वर्षों से इस व्यापार मंडल के गठन की लोगों ने आशा व्यक्त की थी और अंततः यह मांग पूरी होकर एक महत्वपूर्ण कदम उठा लिया गया है। इस मंडल के अध्यक्ष के रूप में खालिद प्रधान साबरी का चयन हुआ है, जबकि उपाध्यक्ष मोहम्मद शाकिर, महासचिव डॉ. साजिद, सचिव गुलफाम काजमी और कोषाध्यक्ष अकरम साबरी को मनोनीत किया गया है।इसके साथ ही नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के अध्यक्ष खालिद साबरी ने सभी सम्मानित दुकानदारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और आप सभी दुकानदारों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करूंगा और इसी साथ ही व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने आगे की रूपरेखा तैयार की है जिसमें कलियर के सभी प्रमुख दुकानदारों और व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में व्यापार मंडल के माध्यम से दुकानदारों की मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई। और दुकानदारों के लिए बेहतर मार्केटिंग, संरचनात्मक विकास, सुरक्षा उपाय और साफ-सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार करने का फैसला लिया है ताकि यहां का व्यवसाय और अधिक सुचारू और लाभकारी बन सके।व्यापार मंडल के गठन की खुशी स्थानीय दुकानदारों और व्यापार समुदाय में देखने को मिली। सभी ने इस नए संगठन को सराहा और इसे व्यापार क्षेत्र की उन्नति के लिए हितकर बताया।
बैठक में शिरकत करने वाले प्रमुख सदस्यों में डॉ. शहजाद अली, अध्यक्ष पिरान कलियर मेडिकल एसोसिएशन, आमिल हुसैन, डॉ. सत्तार अली, प्रधान अजहर सिद्दीकी, तहमूर,हसन टेलीकॉम के ऑनर दानिश हसन, इरफान कपड़े वाले, जहीर, भूरा, नफीस, लियाकत, गुफ़रान, ताज, अकरम मास्टर, मुजफ्फर अली, सलीम पीरजी, शहनवाज सेख, अनीस खान, असलम, नौजिद सिद्दीकी और साहिर शामिल रहे।
व्यापार मंडल का गठन होने से स्थानीय व्यापारियों में हर्ष का माहौल है जो उनके विकास और व्यापार के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाएगा। अब व्यापारियों को अपनी समस्याओं को एकजुट होकर सुलझाने, बाजार के व्यवस्थापन को बेहतर बनाने और अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने में आसानी होगी। इससे कलियर का व्यापारिक माहौल बेहतर और व्यवस्थित होगा और दुकानदारों को विश्वसनीय और स्थिर व्यापारिक आधार मिलेगा।