बुग्गावाला थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण,नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं,ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा

बुग्गावाला थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण,नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं,ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा
tahalka1news
कलियर । थाना बुग्गावाला पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा बुग्गावाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों के खिलाफ संयुक्त सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” एवं उप आयुक्त के निर्देशानुसार जनहित में नियमित रूप से की जा रही है अभियान के दौरान टीम ने कुल 07 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा और थाना पुलिस ने संचालकों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाना, एक्सपायर्ड दवाइयों को सुरक्षित रखना, कोल्ड स्टोरेज की उचित व्यवस्था करना, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करना, बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाइयाँ न देना और सेल-पर्चेज रिकॉर्ड को नियमित बनाए रखना अनिवार्य कहा गया है।निरीक्षण के दौरान विभिन्न दवाइयों के नमूने भी सुरक्षित किए गए तथा मेडिकल स्टोर मालिकों के ड्रग्स लाइसेंस और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का गहन सत्यापन किया गया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा ने यह स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार का नियम उल्लंघन पाए जाने पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।