October 7, 2025 04:55:43 am

भीषण सड़क हादसा: हरिद्वार यूनिवर्सिटी के बी.टेक. छात्र की मौत, एक गंभीर घायल;

Loading

भीषण सड़क हादसा: हरिद्वार यूनिवर्सिटी के बी.टेक. छात्र की मौत, एक गंभीर घायल;

रुड़की-कलियर मार्ग पर स्कूटी-कार की टक्कर

tahalka1news

कलियर । कलियर कांवड़ मार्ग पर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में हरिद्वार यूनिवर्सिटी (आरसीबी कॉलेज) के एक बी.टेक. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। यह भीषण टक्कर एक स्कूटी और ऑल्टो कार के बीच हुई।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस हादसे में, मृतक छात्र की पहचान सौरभ सिंह (पुत्र सुनील कुमार सिंह, निवासी नेपाल) के रूप में हुई है। वह अपने साथी, आयुष कुमार (निवासी बिहार), के साथ कॉलेज से रुड़की की ओर जगराते का सामान लेने जा रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब दोनों छात्र स्कूटी से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ऑल्टो कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सौरभ सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आयुष कुमार को तत्काल एंबुलेंस से रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

इस दुखद घटना की खबर सुनते ही कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र और स्टाफ अस्पताल पहुंचे, जहां शोक और गम का माहौल बन गया। पुलिस ने हादसे में शामिल ऑल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरे