September 12, 2025 01:58:59 am

एसएसपी हरिद्वार की अगुवाई में कलियर पुलिस की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस: 36 घंटे में होटल संचालक के बेटे के अपहरण-हत्या का खुलासा

Loading

एसएसपी हरिद्वार की अगुवाई में कलियर पुलिस की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस: 36 घंटे में होटल संचालक के बेटे के अपहरण-हत्या का खुलासा

क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश, किराएदार और साथी ने दी खौफनाक वारदात को अंजाम दो आरोपी गिरफ्तार

tahalka1news

कलियर । एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में कलियर पुलिस ने 36 घंटे के भीतर होटल संचालक के बेटे अनवर के अपहरण व हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने हत्या के बाद परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने 7 सितंबर को थाना कलियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 सितंबर की रात उनके बेटे अनवर का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया और उसके मोबाइल से कॉल कर 25 लाख की फिरौती मांगी। गंभीर मामले पर एसएसपी ने स्वयं मॉनिटरिंग की और थाना कलियर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम गठित की।

पुलिस जांच में सामने आया कि नसीर के यहां 7 साल से किराए पर रह रहा टेलर अमजद और उसका साथी फरमान उर्फ लालू ही इस वारदात के पीछे थे। दोनों ने पैसों के लालच में पहले क्राइम पेट्रोल देखकर अपहरण और पुलिस से बचने के तरीके सीखे और फिर अनवर को दुकान पर बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

दोनों ने शव को बोरे में बंद कर मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा की मदद से सुमन नगर नहर में फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी मेला घूमने गए और मृतक के मोबाइल से उसके जीजा को फोन कर फिरौती की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, मृतक का मोबाइल व शव ले जाने का बोरा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों ने नाम

अमजद पुत्र सफीक, निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर, उम्र 33 वर्ष

फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन, निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद, उम्र 32 वर्ष

बरामदगी
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा
मृतक का मोबाइल फोन
शव ले जाने के लिए प्रयुक्त बोरा

पुलिस टीम नरेन्द्र पंत, पुलिस उपाधीक्षक रुड़की,कलियर थाना एसओ रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, उप निरीक्षक उमेश कुमार,अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान,अपर उप निरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चालक नीरज राणा और
SOG टीम रुड़की का विशेष सहयोग रहा।