October 25, 2025 11:03:55 pm

दरगाह शरीफ में छोटी रोशनी तीन दिन तक जायरीन पर बरसेगा रूहानी फ़ैज़,पुलिस ने साधा ट्रैफिक मोर्चा

Loading

दरगाह शरीफ में छोटी रोशनी तीन दिन तक जायरीन पर बरसेगा रूहानी फ़ैज़,पुलिस ने साधा ट्रैफिक मोर्चा

छोटी रोशनी ने बढ़ाई उर्स की रौनक़, देशभर से पहुंचे जायरीन

tahalka1news

कलियर। दरगाह हज़रत साबिर पाक (रह.) में छोटी रोशनी के मौके पर हजारों जायरीन कलियर शरीफ पहुंचे। रोज़े मुबारक पर चादर व अकीदत पेश कर जायरीन ने मुल्क की सलामती और अमन-ओ-तरक्की की दुआएं मांगी।

तीन दिन तक चलने वाले इस मौके पर ईद-मिलादुन्नबी, कुल शरीफ और गुस्ल शरीफ जैसी रस्में अदा की जाएंगी। रूहानी माहौल में जायरीनों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि मेला क्षेत्र खचाखच भर गया।

भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और जायरीनों को लाइन से ज़ियारत कराई जा रही है।इधर जॉइंट मजिस्ट्रेट रूड़की एवं मेलाधिकारी दीपक रामचंद्र सेठ ने दरगाह परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

प्रमुख खबरे