कलियर उर्स मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हर कदम पर पुलिस प्रशासन रहेगा सतर्क
![]()
कलियर उर्स मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हर कदम पर पुलिस प्रशासन रहेगा सतर्क
4 जोन13 सेक्टर में बाँटा गया पूरा मेला क्षेत्र CCTV, वॉच टावर, PAC और विशेष स्क्वाड सुरक्षा घेरे में रहेगा सालाना उर्स
tahalka1news
कलियर । हज़रत मख़दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह.) के 757वें सालाना उर्स मेले का विधिवत आग़ाज़ हो चुका है। देश–विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन कलियर शरीफ़ पहुँच रहे हैं। मेले को शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस और प्रशासन ने अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं।
SSP हरिद्वार स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार पूरे मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर स्वयं नज़र बनाए हुए हैं। SP देहात ने जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की और CO रुड़की की मौजूदगी में हज हाउस, पिरान कलियर में तैनात पुलिस बल को सुरक्षा और अनुशासन के सम्बन्ध में विस्तृत ब्रीफ़िंग दी।
मेला क्षेत्र 4 जोन और 13 सेक्टर में विभाजित
सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 4 जोन और 13 सेक्टर में बाँटा गया है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखने के लिए 24 अस्थायी पुलिस चौकियाँ और 11 वॉच टावर बनाए गए हैं। इसके अलावा 100 से अधिक स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर चौकसी रखी जा सके।
आपदा एवं सुरक्षा इंतज़ाम
PAC की आपदा राहत टीम, जल पुलिस और तैराक दल को नहर घाट एवं बावन दर्रा पर तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 4 स्थानों पर फायर यूनिट की व्यवस्था की गई है। साथ ही, लंगरों में आगजनी की रोकथाम के लिए अलग से निगरानी की जा रही है।
विशेष स्क्वाड व सुविधाएँ
जायरीनों की सुरक्षा के लिए जेब कतरा स्क्वाड और महिला/किन्नर सुरक्षा स्क्वाड सक्रिय किए गए हैं। खोया–पाया केंद्र की स्थापना भी की गई है जिससे गुमशुदा बच्चों और संपत्ति को सुरक्षित ढंग से वापस कराया जा सके।
यातायात व पार्किंग व्यवस्था
4 से 9 सितंबर तक बड़े और भारी वाहनों का प्रवेश मेला क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 10 अस्थायी बैरियर और 7 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। इनमें रहमपुर रोड, मेहवड़ पुल, धनौरी NIC कॉलेज ग्राउंड और बेडपुर चौक सहित कई स्थानों पर बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि कलियर चौक के पास टू व्हीलर पार्किंग स्थल बनाया गया है।
श्रद्धा और सुरक्षा का संगम
प्रशासनिक तत्परता और पुलिस की सख़्त निगरानी के बीच उर्स मेला श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर एहतियात बरते जा रहे हैं।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर