कलियर पुलिस की मुस्तैदी से बेनकाब हुए दो शातिर चोर, चोरी का माल व ई-रिक्शा बरामद
![]()
कलियर पुलिस की मुस्तैदी से बेनकाब हुए दो शातिर चोर, चोरी का माल व ई-रिक्शा बरामद
tahalka1news
कलियर । थाना पिरान कलियर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए कम्पनी के चौकीदार सहित दो शातिर चोरों को चोरी के सामान और ई-रिक्शा समेत गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता सुन्दर पाल सिंह, निवासी ग्राम राडधना, थाना सरधना मेरठ (वर्तमान में डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, कृष्णा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.) ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त 2025 को शाम करीब 7:40 बजे जब वे कम्पनी के स्टोर (नहर पटरी मेहवड) पहुंचे, तो देखा कि कम्पनी का चौकीदार मुकेश (52 वर्ष) निवासी प्रित विहार, द्वारिका होटल के पीछे, थाना गंगनहर रुड़की, अपने साथी अर्जुन (22 वर्ष) निवासी ग्राम गदर जुड्डा, थाना मंगलौर, हरिद्वार के साथ मिलकर स्टोर से लोहे का सामान चोरी कर ई-रिक्शा में लाद रहे थे।
कर्मचारियों की सतर्कता से दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसी बीच गश्त कर रहे कलियर पुलिस के जवान हे0का0 जमशेद अली व हे0का0 रविन्द्र बालियान मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को चोरी किए गए माल व ई-रिक्शा समेत हिरासत में ले लिया।
बरामद माल:
लोहा चैम्बर (24×24 इंच) – 01 अदद
सरिया मोटा (55 इंच लम्बाई) – 01 अदद
एंगल लोहा (41 इंच लम्बाई) – 01 अदद
सरिये बारीक (26 इंच लम्बाई) – 01 अदद
पाईप गोलाई 2 इंच (लम्बाई 46, 28, 76, 32, 24 इंच) – कुल 05 अदद और ई-रिक्शा
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। बरामद चोरी का माल व दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर