October 26, 2025 09:22:38 am

ऑपरेशन कालनेमि: कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 ढोंगी बाबा दबोचे

Loading

ऑपरेशन कालनेमि: हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 ढोंगी बाबा दबोचे

2 बांग्लादेशी बहरूपिये बने “मोहन-शंकर”, कलियर पुलिस ने किया बेनकाब

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस-इंटेलिजेंस टीम का संयुक्त अभियान सफल

tahalka1news

कलियर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस व इंटेलिजेंस टीम को बड़ी सफलता मिली है। कलियर पुलिस ने दरगाह शरीफ क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 13 संदिग्ध बाबाओं को हिरासत में लिया, जिनमें से 11 ढोंगी बाबा पाए गए।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन ढोंगी बाबाओं में से 02 व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो भगवा वस्त्र पहनकर खुद को साधु के रूप में प्रस्तुत कर रहे थे। इनमें से एक का नाम मोहम्मद उज्ज्वल है, जिसने अपना नाम “मोहन” बताकर खुद को भारतीय बाबा बताया था। उज्ज्वल वर्ष 2020 में अवैध रूप से भारत प्रवेश करने पर जेल भी जा चुका है। वहीं दूसरा बांग्लादेशी मोहम्मद यूसुफ है, जिसने “शंकर” नाम धारण किया हुआ था। दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अन्य 11 ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध भी 172(2) BNSS की कार्यवाही अमल में लाई गई है। पुलिस का मानना है कि ये सभी लोग साधु का भेष धरकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे थे।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं की धरपकड़ जारी है। कलियर पुलिस की यह कार्रवाई इसी अभियान की एक बड़ी सफलता है।

प्रमुख खबरे