October 26, 2025 09:25:19 am

उर्स मेले से पहले बड़ी कामयाबी: कलियर पुलिस ने 6 लाख की स्मैक संग 2 तस्कर दबोचे

Loading

उर्स मेले से पहले बड़ी कामयाबी: कलियर पुलिस ने 6 लाख की स्मैक संग 2 तस्कर दबोचे

नशामुक्त देवभूमि-2025 अभियान को मिली सफलता, हरिद्वार पुलिस हाई अलर्ट पर

बरेली से स्मैक लाकर उर्स मेले में खपाने की थी साजिश, पुलिस ने प्लान किया फेल

tahalka1news

कलियर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में चल रहे “नशामुक्त देवभूमि-2025” अभियान के तहत कलियर पुलिस और सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। मंगलवार 26 अगस्त को हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र से दो अंतरजनपदीय नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इमरान पुत्र बन्ने खां (26 वर्ष) निवासी ग्राम मेवा सरपापुर थाना फरीदपुर, जिला बरेली तथा तस्लीम खान पुत्र याकूब खान (39 वर्ष) निवासी ग्राम कोहनी थाना बुत्ता, जिला बरेली बताए गए हैं। इनके दोनों के कब्जे से कुल 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹06 लाख आंकी गई है।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे उर्स मेले के दौरान कलियर में स्मैक ऊंचे दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब सप्लाई चैन से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए गहन जांच की जा रही है।

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि उर्स मेले के मद्देनज़र पुलिस हाई अलर्ट पर है और नशा तस्करों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

पुलिस टीम कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, कांस्टेबल प्रवेज अली, कांस्टेबल प्रकाश मनराल, कांस्टेबल सुनील चौहान, कांस्टेबल भादूराम,होमगार्ड राजेन्द्र सिंह आदि सामिल रहे।

CIU रूड़की टीम उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल चमन, हेड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी,हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव, कांस्टेबल अजय काला, कांस्टेबल महिपाल आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे