October 26, 2025 09:22:37 am

माता-पिता द्वारा दरगाह पर छोड़े गए बच्चों का जीवन बचाने आगे आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

Loading

माता-पिता द्वारा दरगाह पर छोड़े गए बच्चों का जीवन बचाने आगे आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

tahalka1news

कलियर । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) हरिद्वार पुलिस ने एक मानवीय पहल करते हुए दो मासूम बच्चों को नई जिंदगी का सहारा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी AHTU श्री सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यह सफलता मिली।

थाना कलियर क्षेत्र में होटलों, सरायों और ढाबों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं गुमशुदा लोगों की तलाश के दौरान, पुलिस टीम को पिरान कलियर दरगाह की मुख्य सराय से दो नन्हे मासूम अत्यंत दयनीय हालत में मिले। पूछताछ में बच्चों ने अपने नाम नाटे पुत्र नानक उम्र 11 वर्ष और गेंदी पुत्र नानक उम्र 10 वर्ष बताए। उन्होंने बताया कि लगभग चार दिन पूर्व उनके माता-पिता उन्हें दरगाह के पास सोता हुआ छोड़कर चले गए और तब से वह वहीं बेसहारा स्थिति में भटक रहे थे। भूख-प्यास से व्याकुल ये मासूम राहगीरों और यात्रियों के लगाए गए भंडारों से भोजन पाकर अपना गुजारा कर रहे थे।

मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए दोनों बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने बच्चों की उचित काउंसलिंग और विधिक कार्यवाही उपरांत उन्हें संरक्षण उपलब्ध कराया।

प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने तत्काल टीम गठित कर बच्चों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। AHTU हरिद्वार ने अपील की है कि यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी हो तो वह मोबाइल नंबर 8077137481 या 9997012799 पर संपर्क करें।

टीम में शामिल उप निरीक्षक रखी रावत, अपर उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरजीत कौर, हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक चन्द और महिला कांस्टेबल शशिबाला।

यह सराहनीय पहल AHTU हरिद्वार पुलिस की संवेदनशीलता और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण है।

प्रमुख खबरे