October 26, 2025 09:24:43 am

शर्मनाक::सगे फूफा नीटू की हैवानियत,नाबालिग भतीजी से करता आ रहा था दुष्कर्म, कलियर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

Loading

शर्मनाक::सगे फूफा नीटू की हैवानियत,नाबालिग भतीजी से करता आ रहा था दुष्कर्म, कलियर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

tahalka1news

कलियर। हरिद्वार में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सगे फूफा ने ही अपनी नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के सगे फूफा नीटू पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर ने पिछले कई महीनों से जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसके चलते वह अपने फूफा के घर पर रह रही थी। आरोपी इसी का फायदा उठाकर लगातार घिनौना कृत्य करता रहा।

इस संबंध में थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर नीटू पुत्र सुरेंद्र, निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर उम्र 30 वर्ष को
मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को हज हाउस के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है

पुलिस टीम में उप निरीक्षक उमेश कुमार चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा, उप निरीक्षक विशाखा असवाल,हेड कांस्टेबल
सोनू कुमार आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे