October 26, 2025 09:22:36 am

कलियर में अवैध ई-रिक्शा पर शिकंजा, परिवहन विभाग का सख्त अभियान शुरू

Loading

कलियर में अवैध ई-रिक्शा पर शिकंजा, परिवहन विभाग का सख्त अभियान शुरू

बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा और अवैध वसूली पर होगी कड़ी कार्रवाई

जायरीनों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग की बड़ी पहल, चालान काटे गए

tahalka1news

कलियर । कलियर एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है, हर साल लाखों जायरीनों की मेज़बानी करता है। यहां आने वाले श्रद्धालु विभिन्न दरगाहों पर हाजिरी पेश करने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग करते हैं। लेकिन हाल के दिनों में यहां अवैध, बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा संचालन का चलन तेज़ी से बढ़ा है, जो जायरीनों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानीय असामाजिक तत्व इन अवैध ई-रिक्शाओं का संचालन कर रहे हैं और वैध-अवैध चालकों से रोज़ाना अवैध वसूली कर रहे हैं। इससे न केवल परिवहन नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
इस मामले में सक्रिय होते हुए, परिवहन विभाग ने कलियर में विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की। परिवहन विभाग के दरोगा रमेश पंत ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है और कई चालान भी काटे गए हैं।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि—

बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अवैध वसूली में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय व पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग की यह पहल जायरीनों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और नियमों के पालन के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

प्रमुख खबरे