October 26, 2025 09:22:39 am

कलियर पुलिस का बड़ा एक्शन, सट्टा खाईबाड़ी करते तीन आरोपी गिरफ्तार,सट्टा पर्ची पैन गत्ता व ₹6,580 नकद बरामद

Loading

कलियर पुलिस का बड़ा एक्शन, सट्टा खाईबाड़ी करते तीन आरोपी गिरफ्तार,सट्टा पर्ची पैन गत्ता व ₹6,580 नकद बरामद

tahalka1news

कलियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने दो स्थानों ईमलीखेडा और कलियर में दबिश देकर तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में जंहागीर पुत्र रियाज (मौहल्ला दीपा सराय, सम्भल, उ.प्र., हाल हसन बस्ती, पिरान कलियर), विपिन पुत्र ऋषिपाल (निवासी ईमलीखेडा, उम्र 35 वर्ष) और फरियाद पुत्र शहजाद (वार्ड नंबर 8, ईमलीखेडा, उम्र 28 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से सट्टा उपकरण, डायरी, पैन और कुल ₹6,580 नकद बरामद किए। तीनों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 206/25, 207/25, 208/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,अपर उप निरीक्षक सूरज नेगी, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल संजय सिंह आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे