October 26, 2025 09:24:43 am

हज 2026 के लिए डिजीटल ‘कुर्रा अंदाज़ी’ 13 अगस्त को, चयनित आवेदकों को 20 अगस्त तक जमा करनी होगी पहली किस्त

Loading

हज 2026 के लिए डिजीटल ‘कुर्रा अंदाज़ी’ 13 अगस्त को, चयनित आवेदकों को 20 अगस्त तक जमा करनी होगी पहली किस्त

tahalka1news

कलियर। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई द्वारा वर्ष 2026 में हज यात्रा के लिए चयन प्रक्रिया डिजीटल रैंडम सेलेक्शन (कुर्रा अंदाज़ी) के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में 12 अगस्त 2025 को जारी सर्कुलर संख्या 07 के मुताबिक, कुर्रा अंदाज़ी का आयोजन 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11:30 बजे हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के सभा कक्ष में होगा।

उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखण्ड राज्य के हज आवेदकों में से रिज़र्व कैटेगरी को छोड़कर सभी जनरल कैटेगरी के आवेदकों का चयन ऑनलाइन डिजीटल प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इच्छुक लोग इसका सीधा प्रसारण हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर देख सकते हैं।

चयनित और प्रतीक्षा सूची के आवेदकों का विवरण भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। चयनित आवेदकों को हर हाल में 20 अगस्त 2025 तक ₹1,52,300/- (एक लाख बावन हज़ार तीन सौ रुपये) की प्रथम किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के खाते में जमा करनी होगी।

प्रमुख खबरे