October 26, 2025 09:29:53 am

उर्स-2025 की तैयारियां तेज़, SDM रुड़की ने विभागों को दिए सख्त दिशा निर्देश

Loading

उर्स-2025 की तैयारियां तेज़, SDM रुड़की ने विभागों को दिए सख्त दिशा निर्देश

कलियर उर्स: भीड़ प्रबंधन से सफाई तक, प्रशासन ने कसी कमर

अंतरराष्ट्रीय उर्स के लिए रुड़की प्रशासन अलर्ट मोड पर

tahalka1news

कलियर । आगामी पिरान कलियर उर्स-2025 की भव्य तैयारियों को लेकर SDM रुड़की की अध्यक्षता में उप-जिला कार्यालय में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में तहसीलदार, वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईओ पिरान कलियर, दरगाह प्रबंधक समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

SDM ने उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे सभी अहम बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि देश-विदेश से आने वाले लाखों जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि पिरान कलियर उर्स एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं। इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता और उच्च मानकों के साथ करें।

प्रमुख खबरे