October 26, 2025 09:24:44 am

दहशत::सुबह-सुबह गजराज की दबंग एंट्री, खादर में दहशत—कैमरे में कैद हुई हाथियों की चहलकदमी

Loading

दहशत::सुबह-सुबह गजराज की दबंग एंट्री, खादर में दहशत—कैमरे में कैद हुई हाथियों की चहलकदमी

ग्राम मरगुबपुर में दो हाथियों की दस्तक, खेतों में जाने से डर रहे किसान

tahalka1news

कलियर । ग्राम मरगुबपुर के लोगों की नींद आज सुबह लगभग 4:30 बजे गजराज की धमक से खुल गई। लक्सर रोड पर दो विशालकाय हाथी आराम से चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। इस अनचाही मेहमाननवाज़ी ने पूरे खादर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।

चश्मदीदों के मुताबिक, हाथी सड़क से होकर खेतों की तरफ निकल गए। भले ही उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन पुरानी यादें लोगों के ज़ेहन में ताज़ा हो गईं—जब कुछ साल पहले एक हाथी ने खेत में काम कर रहे किसान को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था।

अब किसान खेतों की ओर कदम बढ़ाने से पहले दस बार सोच रहे हैं। लोग कहते हैं, जंगल से आए हुए ये गजराज कब गुस्सा दिखा दें, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। फिलहाल, वन विभाग को सूचना दे दी गई है और ग्रामीण हाथियों के हटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

प्रमुख खबरे