October 24, 2025 01:24:08 am

दरगाह क्षेत्र में लावारिस घूम रहे दो वर्षीय बालक को कुछ ही घंटों में परिजनों से मिलाया, परिवार ने कलियर पुलिस जताया हृदय से आभार

Loading

दरगाह क्षेत्र में लावारिस घूम रहे दो वर्षीय बालक को कुछ ही घंटों में परिजनों से मिलाया, परिवार ने कलियर पुलिस जताया हृदय से आभार

tahalka1news

कलियर । दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में कलियर पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक परिवार को बड़ी राहत मिली। पुलिस ने दरगाह एरिया में अकेले रोते हुए घूम रहे एक मासूम बालक को न केवल सुरक्षित निकाला, बल्कि अथक प्रयासों से कुछ ही घंटों में उसके परिजनों को ढूंढकर सकुशल वापस कर दिया।

क्या है मामला

थाना कलियर से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह कलियर पुलिस को दरगाह क्षेत्र में लगभग 2 वर्ष का एक बालक अकेला रोता हुआ घूमता मिला। पुलिस टीम ने तुरंत बालक के आसपास के लोगों से पूछताछ की और परिजनों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। क्षेत्र में पूर्व में हुई बच्चा चोरी की घटनाओं को देखते हुए, पुलिस ने बालक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसे तत्काल थाने ले आई।
पुलिस ने ऐसे ढूंढा परिवार:
थाने में बालक को सुरक्षित रखने के बाद, पुलिस ने उसके परिवार की तलाश में एक व्यापक अभियान चलाया। पुलिस टीम ने दरगाह एरिया और नगर पंचायत कलियर की मस्जिदों और मदरसों में अनाउंसमेंट कराया। इसके साथ ही, बालक की फोटो दिखाते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में पूछताछ की गई। अनाउंसमेंट सुनकर बालक की माता जी गुलिस्ता परवीन पत्नी मो. आलम, निवासी ग्राम नवाबनगर, थाना टांडा, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, परिजन मो. हसन के साथ थाने पहुँचीं। उन्होंने बालक की पहचान अपने पुत्र अरहम के रूप में की।

सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद, कलियर पुलिस ने बालक अरहम को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता की सराहना की।

पर्यटकों के लिए विशेष हिदायत:

कलियर पुलिस ने श्रद्धालुओं और जायरीनों से अपील की है कि चूंकि कलियर क्षेत्र में भीड़ अधिक रहती है और पूर्व में भी गुमशुदगी/बच्चा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए सभी मेहमान अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और भीड़ में उन्हें अकेला न छोड़ें।

पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सोनू कुमार,हेड कांस्टेबल जमशेद अली,महिला कांस्टेबल सोफिया अंसारी,होमगार्ड मो. कासिम आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे