दहेज के लिए बहू से दरिंदगी, पति समेत ससुरालियों पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज
![]()
दहेज के लिए बहू से दरिंदगी, पति समेत ससुरालियों पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज
अश्लील हरकतें, जानलेवा हमला और दहेज प्रताड़ना का शिकार बनी सादिया, न्यायालय पहुंची थी पीड़िता
tahalka1news
कलियर । दहेज की लालच में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना में पिरान कलियर क्षेत्र निवासी सादिया (24) ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने न्यायालय में दायर प्रार्थना पत्र में बताया कि शादी के बाद से ही पति शहबान, सास महरुबा उर्फ छोटी, ससुर अय्यूब, जेठ इंतजार और देवर इमरान कम दहेज लाने को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। विपक्षियों ने 5 लाख रुपये नकद और स्विफ्ट कार की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, जेठ और देवर लगातार अश्लील हरकतें करते, मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजते और मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया और मायके वालों से दहेज की मांग पूरी कराने का दबाव बनाया।
परेशान सादिया ने कई बार पंचायत में सुलह की कोशिश की, लेकिन प्रताड़ना बढ़ती रही। दो माह पूर्व पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर सादिया व बच्चों को घर से निकाल दिया। सादिया ने किराये पर कमरा लेकर रहना शुरू किया, लेकिन 26 मई 2025 को जब पति काम पर गया था, तभी जेठ, देवर और ससुर ने कमरे में घुसकर कपड़े फाड़े, अश्लील हरकतें कीं और बेरहमी से पीटा। सास के आने पर सभी ने मिलकर सादिया को जान से मारने की कोशिश की।
सादिया के शोर मचाने पर पड़ोसी और माता-पिता ने आकर जान बचाई। घायल सादिया का मेडिकल सरकारी अस्पताल रुड़की में कराया गया। घटना की सूचना थाने और एसएसपी को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने थाना पिरान कलियर पुलिस को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। कलियर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सहबान पुत्र अय्यूब (पति) उम्र करीब 26 वर्ष,श्रीमती महरुबा उर्फ छोटी पत्नी अय्यूब (सास) अय्यूब पुत्र नामालूम (ससुर) इन्तजार पुत्र अय्यूब (जेठ) इमरान पुत्र अय्यूब (देवर) समस्त निवासीगण कब्रिस्तान के पास पिरान कलियर थाना पिरान कलियर तहसील रुड़की जनपद हरिद्वार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई सुरु कर दी है।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर