October 26, 2025 09:22:39 am

दरगाह साबिर पाक में दान घोटाला: सीसीटीवी में कैद हुई रकम जेब में रखने की करतूत, तीन कर्मचारी सस्पेंड

Loading

दरगाह साबिर पाक में दान घोटाला: सीसीटीवी में कैद हुई रकम जेब में रखने की करतूत, तीन कर्मचारी सस्पेंड

पंजाब से आए जायरीन की शिकायत पर कार्रवाई, दरगाह कर्मचारियों और फर्जी खादिमों की करतूत आई सामने

tahalka1news

कलियर । दरगाह साबिर पाक में दान की रकम जेब में रखने का मामला सामने आया है। पंजाब से आए एक जायरीन की शिकायत पर दरगाह प्रबंधन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन कर्मचारियों को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी जांच जारी है।

कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में बृहस्पतिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पंजाब निवासी जायरीन संदीप सिंह ने दरगाह कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि जब वे 07 अगस्त 2025 को जियारत के लिए आए, तो कुछ कर्मचारी दान की राशि को दरगाह की गोलक में डालने के बजाय अपनी जेबों में रख रहे थे।

प्रबंधक ने शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए दरगाह के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कर्मचारी जमशेद, अजमेरी और रिजवान को जायरीनों से पैसे लेकर सीधे अपनी जेबों में रखते हुए देखा गया। इसके अलावा, फर्जी खादिम अजीम पंजारी और अजीम पीरजी की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई, जो कथित तौर पर कदमबोसी के स्थान से पैसे उठाकर दरगाह के अंदर ही आपस में बांटते नजर आए।

दरगाह प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि ये हरकतें दरगाह की गरिमा और आस्था पर कुठाराघात हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपितों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाकर कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। अंतिम निर्णय उनकी अनुशंसा पर लिया जाएगा।

इस प्रकार से यह घटना न सिर्फ धार्मिक स्थानों की पवित्रता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ऐसे कर्मियों और फर्जी खादिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को भी जन्म देती है।

प्रमुख खबरे