खुलासा::12 घंटे में सुलझा बच्ची पर चोरों के हमले का रहस्य,निकला बहनों के झगड़े का मामला
![]()
खुलासा::12 घंटे में सुलझा बच्ची पर चोरों के हमले का रहस्य,निकला बहनों के झगड़े का मामला
एसएसपी हरिद्वार की सतर्कता से और कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार कड़ी जांच पड़ताल से खुला झूठा चोरी कांड

चोरी की अफवाह बनी डर की वजह, बच्चियों ने डरकर बनाई झूठी कहानी पुलिस ने किया पर्दाफाश
tahalka1news
कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में 6 अगस्त 2025 को सामने आए कथित चोरी और बच्ची पर हमले के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। मामले की तह में जाकर जांच करने पर यह खुलासा हुआ कि न तो कोई चोरी हुई थी और न ही किसी बाहरी शख्स ने बच्ची पर हमला किया था। यह पूरा घटनाक्रम घर की दो बहनों के बीच हुए घरेलू विवाद का परिणाम था, जिसे डर और दबाव के चलते चोरों की कहानी बना दिया गया।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, तेजमिन नामक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के प्रयास और उसकी बेटी के सिर पर हमला किए जाने की बात सामने आई थी। मामला गंभीर था, और बच्ची को गहरी चोट आने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज, फील्ड यूनिट निरीक्षण और गहन पूछताछ के माध्यम से मामला सुलझाया।
जांच में सामने आया कि – घटना के समय बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे और दोनों बहनें अकेली थीं। रोटी बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, और बड़ी बहन ने गुस्से में घर में रखी सेटरिंग की हथौड़ी से छोटी बहन के सिर पर वार कर दिया। चोट लगने के बाद हथौड़ी को छुपा दिया गया और डर के चलते चोरों द्वारा हमला किए जाने की झूठी कहानी बनाई गई।
पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में बड़ी बहन के बार-बार बयान बदलने और घटनास्थल से कोई चोरी या घुसपैठ के संकेत न मिलने पर शक हुआ। जब उसके परिजनों के सामने पूछताछ की गई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। घायल बच्ची ने भी इलाज के बाद पुलिस को यही बयान दिया।
दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे झूठी अफवाहों से बचें और ऐसी घटनाओं की सच्चाई जाने बिना प्रचार न करें।
एसएसपी हरिद्वार ने इस पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा गांव में झूठी चोरों की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो बच्चों और आम लोगों में डर पैदा कर रही हैं। ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,उप निरीक्षक उमेश कुमार,उप निरीक्षक पुष्कर सिंह,हेड कॉन्सटेबल सोनू कुमार,कांस्टेबल जितेन्दर, विक्रम,चालक नीरज कुमार और एफएसएल टीम और एसओजी रुड़की सामिल रहे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर