October 26, 2025 09:24:42 am

खुलासा::12 घंटे में सुलझा बच्ची पर चोरों के हमले का रहस्य,निकला बहनों के झगड़े का मामला

Loading

खुलासा::12 घंटे में सुलझा बच्ची पर चोरों के हमले का रहस्य,निकला बहनों के झगड़े का मामला

एसएसपी हरिद्वार की सतर्कता से और कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार कड़ी जांच पड़ताल से खुला झूठा चोरी कांड

चोरी की अफवाह बनी डर की वजह, बच्चियों ने डरकर बनाई झूठी कहानी पुलिस ने किया पर्दाफाश

tahalka1news

कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में 6 अगस्त 2025 को सामने आए कथित चोरी और बच्ची पर हमले के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। मामले की तह में जाकर जांच करने पर यह खुलासा हुआ कि न तो कोई चोरी हुई थी और न ही किसी बाहरी शख्स ने बच्ची पर हमला किया था। यह पूरा घटनाक्रम घर की दो बहनों के बीच हुए घरेलू विवाद का परिणाम था, जिसे डर और दबाव के चलते चोरों की कहानी बना दिया गया।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, तेजमिन नामक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के प्रयास और उसकी बेटी के सिर पर हमला किए जाने की बात सामने आई थी। मामला गंभीर था, और बच्ची को गहरी चोट आने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज, फील्ड यूनिट निरीक्षण और गहन पूछताछ के माध्यम से मामला सुलझाया।

जांच में सामने आया कि – घटना के समय बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे और दोनों बहनें अकेली थीं। रोटी बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, और बड़ी बहन ने गुस्से में घर में रखी सेटरिंग की हथौड़ी से छोटी बहन के सिर पर वार कर दिया। चोट लगने के बाद हथौड़ी को छुपा दिया गया और डर के चलते चोरों द्वारा हमला किए जाने की झूठी कहानी बनाई गई।

पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में बड़ी बहन के बार-बार बयान बदलने और घटनास्थल से कोई चोरी या घुसपैठ के संकेत न मिलने पर शक हुआ। जब उसके परिजनों के सामने पूछताछ की गई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। घायल बच्ची ने भी इलाज के बाद पुलिस को यही बयान दिया।

दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे झूठी अफवाहों से बचें और ऐसी घटनाओं की सच्चाई जाने बिना प्रचार न करें।

एसएसपी हरिद्वार ने इस पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा गांव में झूठी चोरों की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो बच्चों और आम लोगों में डर पैदा कर रही हैं। ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,उप निरीक्षक उमेश कुमार,उप निरीक्षक पुष्कर सिंह,हेड कॉन्सटेबल सोनू कुमार,कांस्टेबल जितेन्दर, विक्रम,चालक नीरज कुमार और एफएसएल टीम और एसओजी रुड़की सामिल रहे।

प्रमुख खबरे