October 26, 2025 09:24:44 am

कलियर पुलिस ने एक दर्जन मुकदमों में वांछित नशा तस्कर सिराज को ₹40 हज़ार की स्मैक और बाइक समेत किया गिरफ्तार

Loading

कलियर पुलिस ने एक दर्जन मुकदमों में वांछित नशा तस्कर सिराज को ₹40 हज़ार की स्मैक और बाइक समेत किया गिरफ्तार

‘नशामुक्त देवभूमि’ अभियान में पुलिस की बड़ी सफलता

मेहवड़ कब्रिस्तान के पास पुलिस का छापा, स्मैक तस्करी में लिप्त सिराज गिरफ्तार साथी पुष्पा फरार

tahalka1news

कलियर । नशामुक्त देवभूमि-2025’ अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹40 हज़ार मूल्य की स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस ने मेवड़ कब्रिस्तान के पास से सिराज पुत्र रहमान (उम्र 23 वर्ष, निवासी बन्दा रोड, माही ग्राम, सिविल लाइन रुड़की) को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से कुल 5 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाइकिल (UK17 EX 6851) और एक मोबाइल कीपैड बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर सिराज ने बताया कि वह पहले मैकेनिक का काम करता था, लेकिन पैसों के लालच में लंबे समय से स्मैक तस्करी कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात मंगलौर निवासी पुष्पा से हुई, जिससे वह स्मैक खरीदकर नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। बरामद मोटरसाइकिल का उपयोग वह स्मैक की ढुलाई में करता था।

गिरफ्तार सिराज के खिलाफ पहले से एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 205/25, धारा 8/21/60 NDPS एक्ट पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। फरार आरोपी पुष्पा की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार,हेड कांस्टेबल जमशेद अली,कॉन्स्टेबल विक्रम चौहान आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे