December 9, 2025 05:39:18 am

एसएसपी ने NDPS एक्ट विवेचकों को दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर चेतावनी

Loading

एसएसपी ने NDPS एक्ट विवेचकों को दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर चेतावनी

एसएसपी का सख्त आदेश—नशा कारोबारियों की हिस्ट्रीशीट और संपत्ति जब्तीकरण पर करे कार्रवाई तेज

नशे के मामलों में जड़ तक पहुँचने के निर्देश, संपत्ति जब्तीकरण पर जोर

tahalka1news

हरिद्वार । नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने रोशनाबाद कार्यालय में NDPS एक्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी और एनडीपीएस एक्ट के विवेचक मौजूद रहे।

एसएसपी ने नशीली दवाओं से संबंधित लंबित मामलों में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि “नशा तस्करों को पकड़ना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि यह भी पता लगाया जाए कि नशा कहाँ से आया और कहाँ सप्लाई हुआ, उसकी जड़ तक जाँच होनी चाहिए।”

बैठक में अभ्यस्त अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोलने और नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई तेज करने के निर्देश भी दिए गए।

एसएसपी ने कहा कि NDPS एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही ही नशे के नेटवर्क को तोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है।