October 26, 2025 05:06:56 pm

पंजाब के कांवड़िए का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में फैली सनसनी

Loading

पंजाब के कांवड़िए का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में फैली सनसनी

tahalka1news

कलियर | सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा पर आया एक श्रद्धालु पंजाब निवासी कांवड़िया संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। उसका शव पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा के जंगल में स्थित आम के बाग में एक पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला। इस हृदयविदारक दृश्य से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच के बाद मृतक की पहचान रवि कुमार (उम्र 30 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी भटिंडा, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

कलियर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे कारणों का स्पष्ट होना अभी बाकी है।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

प्रमुख खबरे