कलियर पुलिस की बड़ी कामयाबी दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, वादी का पर्स और दस्तावेज बरामद
![]()
कलियर पुलिस की बड़ी कामयाबी दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, वादी का पर्स और दस्तावेज बरामद
tahalka1news
कलियर । जनपद के थाना पिरान कलियर पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए दो शातिर लुटेरों को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटा गया पर्स, आवश्यक कागजात व नकदी भी बरामद कर ली गई है।
घटना उस वक्त हुई जब वादी तेजपाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, थाना भगवानपुर, अपनी पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर घर लौट रहे थे। ग्राम नागल के पास सफेद रंग की मोटरसाइकिल (अपाचे नं. UK17X3596) सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीनकर फरार होने का प्रयास किया।
वादियों की सूझबूझ और ग्रामवासियों की सक्रियता से दोनों लुटेरे मनव्वर पुत्र मकसूद, निवासी ताशीपुर, थाना नागल, जनपद सहारनपुर, सुफियान पुत्र गफ्फार, निवासी भोपाली, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर को
मोटरसाइकिल सहित पकड़कर चौकी ईमलीखेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामले में थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 195/2025, धारा 304(2) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई अहम खुलासे किए— मनव्वर ने स्वीकार किया कि वह मजदूरी के साथ-साथ लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और पहले भी जेल जा चुका है।
अभियुक्तों ने यह भी कबूला कि 17 जून 2025 को भगवानपुर क्षेत्र के फरकपुर गांव में एक घर में घुसकर नकदी, जेवरात और सोती हुई महिलाओं से कुंडल व पैंडल लूटकर फरार हो गए थे।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
मु0अ0सं0 195/25 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना पिरान कलियर मु0अ0सं0 202/25 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना भगवानपुर
बरामदगी:
वादी की पत्नी का पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व नकदी
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक उमेश कुमार,अपर उप निरीक्षक तरूण कुमार,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार,कांस्टेबल अजब सिंह,कांस्टेबल राहुल चौहान आदि सामिल रहे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर