October 26, 2025 05:06:57 pm

शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची शंकर सेवा: विकास मेडिकोज द्वारा लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

Loading

शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची शंकर सेवा: विकास मेडिकोज द्वारा लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

tahalka1news

धनौरी । सावन मास के पावन अवसर पर विकास मेडिकोज, धनौरी की ओर से बाईपास मार्ग पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान देशभर से हरिद्वार पहुंचने वाले शिवभक्तों की निःस्वार्थ सेवा करना है।

शिविर आयोजकों ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। यह सेवा वास्तव में भगवान शंकर की सेवा के समान मानी जाती है। सावन के इस पवित्र माह में लाखों शिवभक्त विभिन्न राज्यों से हरिद्वार आकर गंगाजल भरते हैं और फिर अपने गंतव्य की ओर पैदल यात्रा करते हैं। ऐसे में उनकी सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य है।

विकास मेडिकोज द्वारा लगाए गए इस शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण, प्राथमिक चिकित्सा सहायता और पेयजल की व्यवस्था की गई है। शिविर में विभिन्न वर्गों के लोग न केवल सेवा दे रहे हैं, बल्कि सेवा प्राप्त कर सामाजिक सौहार्द का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह कांवड़ सेवा शिविर न केवल शिवभक्तों को राहत प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज में धार्मिकता, समर्पण और सेवा भावना का संदेश भी दे रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह सेवा शिविर विगत कई वर्षों से लगाया जा रहा है, और आगे भी इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।

प्रमुख खबरे