September 20, 2025 03:58:45 am

कारवाई::रुड़की में ड्रग विभाग एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी, भारी मात्रा में मिथ्या छाप दवाइयाँ और कच्चा माल बरामद

Loading

कारवाई::रुड़की में ड्रग विभाग एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी, भारी मात्रा में मिथ्या छाप दवाइयाँ और कच्चा माल बरामद

Tahalka1news

रुड़की । जनपद हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत रामनगर में आज वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती एवं औषधि निरीक्षक श्री अमित कुमार आज़ाद के नेतृत्व में, एसटीएफ देहरादून की टीम के सहयोग से एक महत्वपूर्ण छापेमारी अभियान चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में संदिग्ध मिथ्या छाप दवाइयाँ तथा कच्चा माल बरामद किया।

कार्यवाही के दौरान लगभग 300 किलोग्राम कच्चा माल एवं 16,200 टैबलेट्स बरामद की गईं। मौके से तीन व्यक्तियों – लोकेश गुलाटी (निवासी: रूड़की), नरेश धीमान (निवासी: रूड़की) एवं मोहतरम अली (निवासी: देवबंद, उत्तर प्रदेश) को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि उपरोक्त आरोपी विगत लंबे समय से मिथ्या छाप दवाइयों का निर्माण एवं अवैध विक्रय कर रहे हैं। यद्यपि छापेमारी के दौरान रुड़की में प्रत्यक्ष रूप से दवा निर्माण की प्रक्रिया नहीं पाई गई, तथापि यह स्पष्ट हुआ कि दवाइयों का निर्माण उत्तर प्रदेश स्थित देवबंद में किया जाता था, जिसे बाद में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में आपूर्ति किया जाता था। इससे यह आशंका बलवती होती है कि इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश सहित अन्य पड़ोसी राज्यों तक फैले हुए हैं।

मौके पर किसी भी आरोपी के पास दवा निर्माण अथवा बिक्री से संबंधित कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। दवाओं के संबंध में जब कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाकर पुष्टि कराई गई, तो उन्होंने प्रथमदृष्टया इन दवाओं को मिथ्या एवं अवैध बताया। टीम द्वारा दवाइयों एवं कच्चे माल के छह नमूनों को जब्त कर, विधिवत जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। प्रयोगशाला रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

आरोपीगण:
1.लोकेश गुलाटी पुत्र श्री खेम चंद निवासी रूड़की जनपद हरिद्वार
2. नरेश धीमान – निवासी रूड़की, जनपद हरिद्वार
3. मोहतरम अली निवासी देवबंद, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

कार्यवाही में सम्मिलित टीम:

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, हरिद्वार श्रीमती अनीता भारती,औषधि निरीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री अमित कुमार आज़ाद
एसटीएफ देहरादून टीम उपनिरीक्षक श्री नैरोत्तम बिष्ट एवं सहयोगी
कोतवाली गंगनहर पुलिस टीम – उपनिरीक्षक श्री मनीष कवि एवं टीम आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे