कार्रवाई::ड्रग्स विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 4732 नशीली गोलियां और 50 शीशियां बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
![]()
ड्रग्स विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 4732 नशीली गोलियां और 50 शीशियां बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
Tahalka1news
रुड़की। ड्रग्स विभाग और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्वालापुर के पीठ बाजार स्थित लिमरा मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। प्रारंभिक तलाशी में मेडिकल स्टोर से कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि मेडिकल स्टोर संचालक जुबेर शेख और आमिर सुहैल द्वारा नशीली दवाइयाँ जुबेर शेख के घर पर छिपाकर रखी गई हैं।

इस सूचना के आधार पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए जुबेर शेख के निवास पर छापा मारा। वहां से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयाँ बरामद की गईं। बरामदगी में ट्रामाडोल की 382 गोलियां, अल्प्राजोलम की 4350 गोलियां, तथा कोडीन फॉस्फेट की 50 शीशियां शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान जुबेर शेख मौके से फरार हो गया, जबकि उसका सहयोगी आमिर सुहैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस संयुक्त कार्रवाई में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती, औषधि निरीक्षक हरीश सिंह, औषधि निरीक्षक मेघा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल आलोक नेगी, कांस्टेबल करम सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी जुबेर शेख की तलाश में दबिश दे रही है।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र